पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ, केंद्र सरकार ने आज तक नहीं बताया, पहलगाम हमले के बाद तेजस्वी ने मांगा जवाब

पहलगाम आतंकी हमले के बाद तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी ने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि उस हमले की जांच रिपोर्ट कहा है और रिपोर्ट में क्या था, जिसे आज तक जारी नहीं किया गया।

पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ, केंद्र सरकार ने आज

Patna - पहलगाम में आतंकी हमले के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश की सुरक्षा करने में नाकाम बताया है। उन्होंने कहा कि 2014 से अबतक सिर्फ कश्मीर में 3982 से ज्यादा हमले हुए हैं। जिसमें 413 आम लोगों की हत्या, 630 सुरक्षा बल के लोग शहीद हुए हैं। इस गंभीर लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा

तेजस्वी ने हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट की बहन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वह डेढ़ घंटे तक वह जिंदा थे, लेकिन किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई और उनकी मौत हो गई। तेजस्वी ने कहा जिस जगह पर हमला हुआ, वहां उस समय दो हजार लोग मौजूद थे। लेकिन एक भी सुरक्षा बल मौजूद नहीं था। यह किसकी लापरवाही है। 

बॉर्डर से नजदीक होने के कारण पहलगाम हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। लेकिन फिर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। सड़के कच्ची थी। जिस पर आतंकी हथियार लेकर पहुंच गए। लेकिन कहीं किसी ने उन्हें नहीं रोका। यह कैसे संभव है सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

Nsmch

तेजस्वी ने कहा कि देश की जांच एजेसिंयां विपक्षी नेताओं के घरों में जांच के लिए पहुंचती है. लेकिन आतंकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं हासिल कर पाती है। यह पूरी तरह से सिस्टम की नाकामी है।

पुलवामा हमले का किया जिक्र

तेजस्वी ने इस दौरान 2019 में हुए पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कई जवान शहीद हो गए। लेकिन आज तक यह पता नहीं चल सका कि आतंकी 300 किलो आरडीएक्स कैसे लेकर पहुंचे। सरकार ने जांच कराई, उस जांच रिपोर्ट में क्या था, इसकी जानकारी आजतक मोदी सरकार ने देश को नहीं बताया देश की जनता जानना चाहती है कि पुलवामा हमले की साजिश कैसे रची गई थी।

Editor's Picks