Bihar Airport news - बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू, जानिए कितने समय में बनकर होगा तैयार

Bihar Airport news - बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का काम शुरू हो गया है। इससे पहले एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले जमीन की स्वायल टेस्टिंग कराई गई। अब निर्माण एजेंसी की मशीनें यहां पहुंचनी शुरू हो गई है।

Bihar Airport news - बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू, ज

Patna - पटना के बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्माण को लेकर स्वायल टेस्टिंग (मिट्टी की जांच) का काम पूरा कर लिया गया है और निर्माण कार्य में इस्तेमाल होनेवाली छोटे-बड़े क्रेन, मिक्सर मशीन और ट्रकों के साथ बालू गिट्टी, सीमेंट और सरिया जैसी निर्माण सामग्रियों को मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक यहां तेजी के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

रूसी कंपनी कर रही निर्माण

बता दें कि बीते 15 फरवरी को सरकार ने इसके निर्माण के लिए रूसी और भारतीय कंपनी के एक संयुक्त उद्यम वोजरोजडिनाइ-जेएससीआइ एजेंसी को टेंडर दिया है जो 459.99 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन का निर्माण करेगी

टर्मिनल के लिए सरकार ने दिए आठ एकड़ जमीन

बता दें कि एयरपोर्ट के टर्मिनल के लिए पहले 116 एकड़ जमीन स्वीकृत किया गया था। लेकिन इनमें आठ एकड़ जमीन एयरपोर्ट ऑर्थोरिटी को नहीं मिल पाई थी। जिसके कारण एयरपोर्ट टर्मिनल की पार्किंग के लिए जगह की कमी हो रही थी। सरकार ने बीते महीने यह आठ एकड़ जमीन आर्थोरिटी को उपलब्ध करा दिया था। जिसके बाद अब निर्माण कार्य को लेकर सारी परेशानी खत्म हो गई है। शनिवार को स्वायल टेस्टिंग के साथ इसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गयी। इसी के साथ निर्माण एजेंसी को अपने संसाधनों को मोबलाइज करने और निर्माण शुरू करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।

Nsmch

ठीक दो साल बाद होगा चालू

बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने के बाद अब इसके पूरा होने का लक्ष्य अप्रैल 2027 रखा गया है। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां से एक समय में 3000 यात्री सफर कर सकेंगे। यहां स्वीकृत निर्माण परियोजना में विशाल टर्मिनल भवन के साथ-साथ यूटिलिटी कॉरिडोर व भवन और एलिवेटेड रोड का निर्माण भी शामिल है. 459.99 करोड़ के कुल निर्माण लागत में 438 करोड़ रुपये निर्माण और 21.99 करोड़ रुपये संचालन और रखरखाव पर खर्च किये जाएंगे।

जंबो जेट और कार्गो प्लेन की भी होगी लैंडिंग

वर्तमान में पटना एयरपोर्ट पर रनवे छोटा होने के कारण बड़े विमान नहीं उतर पाते हैं। लेकिन बिहटा एयरपोर्ट पर ऐसी समस्या नहीं होगी। वर्तमान में यहां रनवे की लंबाई 8000 फीट है, जिसे बढ़ाकर 12000 फीट किया जाएगा। रनवे की लंबाई बढ़ने से यहां जंबो जेट और कार्गो प्लेन भी यहां आसानी से उतर सकेंगे। 

191 एकड़ जमीन देगी सरकार

रनवे विस्तार के लिए 191 एकड़ जमीन देने पर राज्य सरकार ने अपनी सहमति जता दी है। पूरब या पश्चिम किस तरफ जमीन अधिग्रहण करना है, इस पर विचार जारी है। पूरब तरफ जमीन लेने पर 154 घरों को हटाना होगा तो पश्चिम तरफ विस्तार करने पर 246 घर हटाये जाएंगे।

कुल 14 सौ करोड़ का बजट

बिहटा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल के निर्माण का कुल बजट लगभग 1400 करोड़ रुपये होगा. अभी केंद्र सरकार ने केवल यात्री टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। इसके बाद एप्रण लिंक टैक्सी बे के लिए अलग से टेंडर होगा। यहां एप्रण में ए-321, बी-737-800, ए-320 प्रकार के विमानों की पार्किंग के लिए 10 पार्किंग बे बनाये जाए।गे. इसके साथ ही मल्टीलेवल कार पार्किंग और एयरपोर्ट कर्मियों के लिए रेजिडेंसियल एरिया और स्टाफ क्वार्टर निर्माण के लिए अलग से टेंडर निकाले जायेंगे। टर्मिनल भवन का अगले सात साल तक वोजरोजडिनाइ- जेएससीआइ एजेंसी ही मेंटेनेंस करेगी।