Deputy CM Vijay Sinha: तेजस्वी के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो EPIC नंबर, वोटरलिस्ट में तगड़ा घमासान,बिहार में डबल रोल सियासत
Deputy CM Vijay Sinha:राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबर का मामला पहले से ही बीजेपी के हमलों का निशाना बना हुआ था। लेकिन अब उसी आरोप की गूँज मौजूदा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दरवाज़े तक पहुँच गई है।

Deputy CM Vijay Sinha:बिहार की सियासी फिज़ा में इन दिनों एक नया बवंडर उठ चुका है। विधानसभा चुनाव से पहले ‘डबल रोल’ विवाद अब और गरमा गया है। राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबर का मामला पहले से ही बीजेपी के हमलों का निशाना बना हुआ था। लेकिन अब उसी आरोप की गूँज मौजूदा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दरवाज़े तक पहुँच गई है।
कांग्रेस नेता का बड़ा दावा
लखीसराय से कांग्रेस नेता गोरखनाथ ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि विजय कुमार सिन्हा का नाम वोटरलिस्ट में एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है। सोशल मीडिया पर उन्होंने दो EPIC नंबर के स्क्रीनशॉट जारी किए—
EPIC No. IAF3939337 — विधानसभा क्षेत्र 168 लखीसराय, जिला लखीसराय, संसदीय क्षेत्र मुंगेर।
EPIC No. AFS0853341 — विधानसभा क्षेत्र 182 बांकीपुर, जिला पटना, संसदीय क्षेत्र पटना साहिब।
गोरखनाथ का कहना है, "यह सिर्फ़ चुनाव आयोग की लापरवाही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में सीधी वोट चोरी है। जब सत्ता में बैठे लोग ही चुनावी नियम तोड़ें, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है? यह डबल इंजन की डबल चाल है।"
राजनीतिक हमलों का नया मोर्चा
तेजस्वी यादव पर पहले से हमलावर बीजेपी को अब अपने ही डिप्टी सीएम पर उठे आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ़, महागठबंधन के नेता इस मुद्दे को हाथों-हाथ लेते हुए बीजेपी और विजय सिन्हा को घेरने में जुट गए हैं।
चुनावी राजनीति में नया टकराव
विश्लेषकों का कहना है कि तेजस्वी और विजय सिन्हा दोनों पर एक जैसे आरोप लगने से यह विवाद महज़ कानूनी नहीं, बल्कि सियासी रंग भी ले चुका है। इससे चुनावी हवा और गर्म होगी, क्योंकि दोनों ही नेता अपने-अपने दल के चेहरे हैं और चुनावी समीकरणों में अहम भूमिका निभाते हैं।
आयोग और डिप्टी सीएम की चुप्पी
मामले पर अब सबकी नजर चुनाव आयोग और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया पर है। क्या यह तकनीकी त्रुटि है, या फिर सचमुच दोहरी मतदाता सूची का खेल? जवाब आने तक बिहार की सियासत में ‘डबल रोल’ का यह स्क्रिप्ट सुर्ख़ियों में बना रहेगा।
रिपोर्ट- कमलेश कुमार