bihar teacher exam - जानें क्यों विधानसभा में टीआरई-4 मई में कराने को लेकर शिक्षा मंत्री की घोषणा पर उठने लगे सवाल, बीपीएससी से जुड़ा है मामला
bihar teacher exam - मई में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने की घोषणा अब खटाई में पड़ती नजर आ रही है। विधानसभा में शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद भी शिक्षक भर्ती परीक्षा का चौथा चरण इस साल नहीं होगा। जानें पूरी वजह...

patna - बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में शिक्षा के बजट पर संबोधन के दौरान इस साल मई में शिक्षक भर्ती (टीआरई -4) के चौथे फेज की परीक्षा कराने की घोषणा की थी। लेकिन अब उनकी घोषणा पर ही सवाल उठने लगे है। इसका बड़ा कारण बीपीएससी को बताया जा रहा है। जिसने इस साल होनेवाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में शिक्षक भर्ती परीक्षा ( TRE- 4) का कोई जिक्र नहीं है।
बीपीएससी कैलेंडर में 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE), असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लोअर डीविजन क्लर्क (LDC) सहित कई अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं। लेकिन टीआरई का जिक्र नहीं है। कैलेंडर जारी होने के बाद इस साल शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे पहले TRE-3 की प्रक्रिया भी काफी विलंब से पूरी हुई थी, जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
दो दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने विधानसभा में कहा कि TRE-4 एग्जाम मई 2025 में आयोजित होगी। इसमें जो वैकेंसी बची है, वह चौथे चरण में ही जोड़ा जाएगा।