LATEST NEWS

Bihar News : कृषि मंत्री विजय सिन्हा का फरमान, कृषि उत्पादों में उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से ना करें खिलवाड़, एफपीओ मेला-प्रदर्शनी तथा कार्यशाला का किया उद्घाटन

कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने शुक्रवार को एफपीओ मेला-प्रदर्शनी तथा कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कृषि उत्पादों में उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ ना करने को लेकर बड़ा निर्देश दिया.

Agriculture Minister Vijay Sinha
Agriculture Minister Vijay Sinha - फोटो : news4nation

Bihar News : कृषि विभाग द्वारा राज्य स्तरीय किसान उत्पादक संगठन (एफ. पी.ओ.) मेला/प्रदर्शनी तथा कार्यशाला-2025 का उद्घाटन शुक्रवार को कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन में आयोजित मेला/प्रदर्शनी तथा कार्यशाला-2025 में उन्होंने विभिन्न कृषि उत्पादों को देखा. 


इस दौरान कृषि भवन परिसर में एफ.पी.ओ. सदस्यों द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा उत्पादों की गुणवत्ता व उपयोगिता हेतु मार्गदर्शित किया। साथ ही उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बिल्कुल नहीं हो इसके लिए उत्पादों के निर्माण तथा अंतिम उपयोग की तिथि को हर पैकेट पर अंकित करने का निर्देश दिया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हमने प्रधानमंत्री के अन्नदाताओं के प्रति प्रतिबद्धता व उनके उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया साथ ही बिहार में कृषि व कृषक भाईयों के हित में हो रहे विकास कार्यों तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया। इस दौरान कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. 



Editor's Picks