Bihar Budget 2025 : सदन में AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश के अंगरक्षक पर लगाया गंभीर आरोप, अवैध कब्जा किया है....
Bihar Budget 2025 : सदन में AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश के अंगरक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है।

Bihar Budget 2025 : बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरु हो गई है। 15वें दिन की कार्यवाही शुरु होते ही AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश के अंगरक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सीएम नीतीश के अंगरक्षक पर कबिस्तान पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया है। अख्तरुल ईमान ने सदन में कहा कि, फतुहा में जो कबिस्तान है, दरगाह है वहां पर अवैध कब्जा किया गया है। ये कब्जा कोई और नहीं बल्कि सीएम नीतीश के अंगरक्षक ने की है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कई बार सीएम नीतीश को शिकायत की गई है। अल्पसंख्यक मंत्री को भी जानकारी दी गई है। लेकिन इसपर कार्रवाई नहीं हो रही है। उस जमीन की लगान और रसीद भी काटी जा रही है। यह अवैध कब्जा है औऱ इसका हटाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह वफ्फ का जमीन है।
वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले में कार्रवाई हो रही है। जल्द ही परिणाम सामने होगा।