Chartered Plane Crash : अजित पवार के चार्टर्ड प्लेन का बिहार से निकला गहरा कनेक्शन, पटना में मची खलबली! जानिए 3 चौंकाने वाले सच

Chartered Plane Crash :

अजित पवार
चार्टर्ड प्लेन का बिहार कनेक्शन - फोटो : social media

Chartered Plane Crash : महाराष्ट्र के बारामती में 28 जनवरी को चार्टर्ड प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजीत पवार का निधन हो गया। इसके बाद से ही देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच चार्टर्ड प्लेन क्रैश के बाद विमान के पिछले रिकॉर्ड को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। विमान का इस्तेमाल कब और कहां कहां किया गया था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसी बीच इस विमान का बिहार कनेक्शन सामने आया है।  

चार्टर्ड प्लेन का बिहार कनेक्शन

जानकारी अनुसार हादसे का शिकार हुआ चार्टर्ड प्लेन लियरजेट-45 वीएसआर वेंचर्स कंपनी का था और इससे पहले इसका इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी किया गया था। पटना एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शांभवी इस विमान के जरिए 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पटना आए थे। उस दौरान इस चार्टर्ड प्लेन में चुनाव प्रचार के लिए कई भाजपा नेता सवार थे।

इन नेताओं ने किया था सफर

सूत्रों का कहना है कि इसी विमान से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पटना पहुंचे थे। यह विमान वीएसआर वेंचर्स कंपनी के स्वामित्व में है। इस विमान के मालिक बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी हैं। जिनका नाम मालिक कैप्टन वी.के. सिंह बताया जा रहा है। 

हादसे वाले दिन भी पटना आने वाली थी फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, जिस दिन 28 जनवरी को बारामती में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसी दिन इसे हैदराबाद के शम्साबाद एयरपोर्ट से पटना आना था। इस फ्लाइट से आंध्र प्रदेश के कारोबारी महेश कुमार रेड्डी को पटना लाया जाना था। हालांकि, बारामती प्लेन क्रैश के बाद यह उड़ान रद्द कर दी गई। फिलहाल, विमान हादसे को लेकर जांच एजेंसियां सभी पहलुओं की जांच में जुटी हैं और विमान के पिछले मूवमेंट व यात्रियों से जुड़े रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।