Bihar News : अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज की शुरुआत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ ने किया उद्घाटन

Bihar News : पटनावासियों को अब आँखों के इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसी सिलसिले में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज की शुरुआत हो गयी. जिसका उद्घाटन विकास आयुक्त एस.सिद्धार्थ ने किया......पढ़िए आगे

Bihar News : अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज की श
पटना विजन लाउंज की शुरुआत - फोटो : VANDANA

PATNA : अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज का शनिवार को शुभारंभ हो गया। पटना के आयकर गोलंबर के निकट टेलीग्राफ कॉलोनी में विकास आयुक्त डॉ एस सिद्धार्थ ने फीता काटकर पटना विजन लाउंज का उद्घाटन किया। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि पटना विजन लाउंज मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल को पटना से जोड़ने में कड़ी का काम करेगा। 

पटना विजन लाउंज के जरिए अब आंखों की समस्याओं का समाधान सरल होगा। डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को देखकर वे आश्चर्यचकित हो गये। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा हो रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए फुटबॉल टू आईबॉल कार्यक्रम चल रहा है। डॉ एन विजयलक्ष्मी ने इस अवसर पर कहा कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में जाने पर अस्पताल का अनुभव नहीं होता। इतना बड़ा अस्पताल होकर भी डॉक्टर से लेकर चिकित्साकर्मियों का व्यवहार काफी सौम्य है। यहां स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभूति भी होती है। 

इस अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पटना विजन लाउंज मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल से तकनीक के जरिए जुड़ा रहेगा। यहां एआई तकनीक से आंखों की स्क्रीनिंग के अलावा विजन टेस्ट और नेत्र विशेषज्ञ से चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा रहेगी। साथ में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के अपने लैब में तैयार उच्च गुणवत्ता के पावर ग्लास और चश्मे उपलब्ध रहेंगे। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इतना अच्छा आंख अस्पताल उन्होंने  अपने जीवनकाल में नहीं देखा। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में जाने पर अलग एहसास होता है। 

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने अपने संबोधन में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की चिकित्सा सुविधाओं को विश्वस्तरीय बताया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विवेक विकास ने किया। रश्मि मिश्रा ने गुरुवंदना की प्रस्तुति की। डॉ धनंजय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर पी के अग्रवाल, रामलाल खेतान, एन के ठाकुर, पीके सिन्हा, आशीष शंकर,मनीष तिवारी, डी एन सिंह, सुजय सौरभ, सुमित चावला, अरूण कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

वंदना की रिपोर्ट