Bihar News : जल्द निपटा लीजिये काम नहीं तो होगी परेशानी, बिहार सर्किल के सभी डाकघर 2 अगस्त को रहेंगे बंद, जानिए वजह.....

PATNA : मोबाइल और कूरियर सेवाओं के आ जाने के बाद भी डाक विभाग की अहमियत अभी ज्यों की त्यों की त्यों बरकरार है। चिट्ठियों का प्रचलन भले कम हो गया है। लेकिन कई कामों के लिए आज भी लोग डाक विभाग के ही भरोसे हैं। ऐसे में आनेवाले 2 अगस्त को आपका काम बाधित हो सकता है। दरअसल बिहार सर्किल के अंतर्गत आने वाले डाक विभाग के कुल 8417 डाकघर 2 अगस्त को बंद रहेंगे।
इनमें पटना जीपीओ सहित 33 मुख्य डाकघर, 933 उप डाकघर और 7450 शाखा डाकघर शामिल हैं। यह फैसला राज्यभर में एक साथ नया आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर लागू किए जाने के मद्देनज़र लिया गया है।
चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने जानकारी दी कि 4 अगस्त, सोमवार से बिहार के सभी डाकघरों में नया आईटी सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। पहले इसे 5 अगस्त से लागू करने की योजना थी, लेकिन रक्षाबंधन (9 अगस्त) को ध्यान में रखते हुए इसकी तारीख आगे बढ़ाकर 4 अगस्त कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य के पटना साहिब, कटिहार और मोतिहारी में यह सिस्टम पहले ही 22 जुलाई से लागू कर दिया गया है। इस दौरान उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए 2 अगस्त को सभी डाकघरों को बंद रखा जाएगा ताकि तकनीकी बदलाव सुचारू रूप से किए जा सकें।