LATEST NEWS

Anant Singh Mokama : 'छोटे सरकार' के बेटों ने विदेश में शुरू की पढ़ाई! अनंत सिंह के जुड़वा बेटे अब दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ेंगे

मोकामा में पिछले सप्ताह हुई गोलीबारी की घटना के बाद पूर्व विधायक और अपने समर्थकों के बीच छोटे सरकार के नाम से प्रसिद्ध अनंत सिंह के बेटों के विदेश जाने की तस्वीरें सामने आई हैं. उनके दोनों जुड़वा बेटे अब लंदन में पढ़ाई करेंगे.

Anant Singhs twin sons
Anant Singhs twin sons - फोटो : news4nation

Anant Singh Mokama : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के बेटों ने पढ़ाई के लिए विदेश का रुख किया है. अनंत सिंह जो पिछले सप्ताह ही मोकामा में हुए एक गोलीबारी के मामले के बाद जेल जा चुके हैं उनके दोनों बेटों की विदेश से तस्वीरें सामने आई हैं. दुनिया के एक प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी परिसर से आई दोनों भाई की तस्वीरों से साफ हो गया है कि अब वे एक अपनी उच्च शिक्षा की डिग्री वहीं से हासिल करेंगे. 


अनंत सिंह के जुड़वा बेटों का नाम अभिषेक और अंकित है. दोनों भाई पिता की तरह ही हट्ठे-कट्ठे और मजबूत कद-काठी हैं. दोनों भाइयों की पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई बार सार्वजनिक भागीदारी अलग अलग कार्यक्रमों में देखने को मिली. इसमें वे आम लोगों से मिलते और मोकामा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल होते दिखे थे. 


मोकामा में पिछले सप्ताह हुई गोलीबारी की एक घटना के बाद अनंत सिंह जब पटना के बेउर जेल भेजे गए उस दौरान पिछले सप्ताह भी दोनों भाई अभिषेक और अंकित जेल के बाहर दिखे थे. इसके पहले जब 16 अगस्त 2024 को अनंत सिंह पटना हाई कोर्ट से AK-47 मिलने के मामले में बरी किए गए थे तब भी दोनों भाई अभिषेक और अंकित उनके स्वागत में दिखे थे. उस दौरान उन्होंने कहा था  हमें कोर्ट पर भरोसा था. हमारे परिवार को विश्वास था कि पापा जेल से बाहर आएंगे. भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं. 


पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन

अनंत सिंह जहां सिर्फ साक्षर हैं वहीं उन्होंने दोनों बेटों की पढ़ाई को लेकर काफी ध्यान दिया है. उनके पत्नी और मोकामा के विधायक नीलम देवी भी बेटों की पढ़ाई को लेकर हमेशा से सक्रिय दिखी हैं. दोनों जुड़वा भाइयों की उम्र 24 साल बताई जाती है. शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एमिटी में पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया.वहीं अब दोनों ही विदेश में पढ़ाई के लिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार वे लन्दन में रहकर आगे की पढ़ाई करेंगे. वहां उच्चतर शिक्षा हासिल करने के बाद वे भारत लौटेंगे. 


2005 से मोकामा से विधायक

अनंत सिंह ने पहली बार 2005 में मोकामा में विधानसभा का चुनाव जीता. तबसे वे लगातार जीत हासिल करते रहे हैं. यहाँ तक कि उनके जेल जाने के कारण जब मोकामा में उपचुनाव हुआ तो वर्ष 2022 में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने जीत हासिल की. अब ऐसी उम्मीद भी लगाई जा रही है कि मोकामा से विधानसभा चुनाव में उनके बेटे किस्मत आजमा सकते हैं. हालाँकि अब दोनों बेटों के लन्दन में पढ़ाई के लिए चले जाने से इसे लेकर फ़िलहाल कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. 


सोनू-मोनू से हुआ विवाद

अगस्त 2024 में जेल से निकलने के बाद अनंत सिंह का ताजा विवाद मोकामा इलाके के सोनू-मोनू के साथ हुआ. गोलीबारी की इस घटना में दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए. हालाँकि दोनों अब जेल की सलाखों के पीछे हैं. अनंत सिंह के जेल जाने के कुछ घंटों बाद ही उनके बेटों अभिषेक और अंकित के विदेश जाने की खबरें सामने आई. उनके एअरपोर्ट से जाने के वीडियो भी सामने आए जिसके बाद अब दोनों भाइयों की नई तस्वीर लंदन से आई है. 

Editor's Picks