Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड पर इस समय व्यापारियों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। व्यवसायियों ने यातायात को पूरी तरह बाधित कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है।
दरअसल, मंगलवार को बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर छात्रावास के प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने नाला रोड की बंद दुकानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की थी। इस घटना से नाराज व्यापारियों ने सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर सुरक्षा की मांग उठाई है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी समेत तीन थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशितों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल असामाजिक तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट