LATEST NEWS

PATNA HIGHCORT - चालान जमा नहीं किया तो ट्रैफिक पुलिस ने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देने से किया इनकार, पीड़ित पहुंच गया हाईकोर्ट

PATNA HIGHCORT - गाड़ी का चालान जमा किए बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनता है। ट्रैफिक पुलिस की इस व्यवस्था के खिलाफ अब एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है। मामले में कोर्ट ने सरकारी वकील से जवाब देने के लिए कहा है।

PATNA HIGHCORT -  चालान जमा नहीं किया तो ट्रैफिक पुलिस ने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देने से किया इनकार, पीड़ित पहुंच गया हाईकोर्ट
प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं देती ट्रैफिक पुलिस- फोटो : NEWS4NATION

PATNA पटना हाईकोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के खिलाफ दायर एक वकील की याचिका पर सुनवाई के बाद सम्बंधित अधिकारी को पॉल्युशन सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया है।जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी ने अधिवक्ता शशिभूषण कुमार की ओर से दायर रिट याचिका पर यह आदेश दिया।

अधिवक्ता शशिभूषण  कुमार ने कोर्ट को बताया कि ट्रैफिक पुलिस के चालान काटने के कारण उनकी गाड़ी का पॉल्युशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है। इसपर कोर्ट ने कहा कि पॉल्युशन के लिए जरुरी राशि जमा कराने पर पॉल्युशन सर्टिफिकेट जारी किया जाए।

अधिवक्ता शशिभूषण कुमार ने कोर्ट को बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने न केवल उनके साथ अभद्रता की, बल्कि गलत आरोप लगा कर 2500 रुपए का चालान भी काट दिया।इस कारण उनकी गाड़ी का पॉल्युशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है। सरकारी वकील ने इस मामले में जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। 8 अप्रैल, 2025 को इस मामले पर फिर सुनवाई होगी।


Editor's Picks