LATEST NEWS

Bihar News : जमीन के दाखिल खारिज की जानकारी लेने गए भाईयों के साथ सीओ के गुर्गों ने की मारपीट, लोगों ने कहा-बिना पैसे दिए नहीं होता कोई काम

Bihar News : पटना में जमीन के दाखिल खारिज की जानकारी लेने गए दो भाईयों के साथ सीओ के गुर्गों ने मारपीट की. इसके बाद उन्हें गार्ड रूम में बंधक बना लिया...पढ़िए आगे

Bihar News : जमीन के दाखिल खारिज की जानकारी लेने गए भाईयों के साथ सीओ के गुर्गों ने की मारपीट, लोगों ने कहा-बिना पैसे दिए नहीं होता कोई काम
भाईयों के साथ मारपीट - फोटो : AMLESH

PATNA : अंचल कार्यालय पर अपने जमीन मोटेशन की जानकारी लेने पहुंचे दो भाईयो के साथ सीओ, कर्मचारी और उसके गुर्गे ने मारपीट करते हुए उल्टे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत भेज दिया। वहीं अंचल कार्यालय पहुंचे दोनों भाईयों ने सीओ एवं राजस्व कर्मचारी पर गंभीर एवं कई संदिग्ध आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पैसे की लेन देन किए हुए कोई काम नहीं होता। हम अपने जमीन की मोटेशन के 6 माह से अधिक समय से दौड़ लगा रहे हैं फिर काम नहीं हो रहा है। अगर इसकी जानकारी लेने पहुंचा अंचल कार्यालय पहुंचे तो सीओ एवं राजस्व कर्मचारी समेत उसके गुर्गे मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के दहिया पंचायत के महुअरी गांव के दो सगे भाई नीतीश कुमार और राकेश कुमार अंचल कार्यालय अपने जमीन मोटेशन की अद्यतन जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने विगत 6 माह से जमीन मोटेशन के लिए आवेदन दिए हुए थे। लेकिन उनका कोई काम नहीं हो रहा था। इसी बीच आज अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी के कार्यालय पहुंचे और दोनों भाईयों ने अपनी जमीन मोटेशन के लिए दिए गए आवेदन पर क्या हुआ। इसकी अद्यतन जानकारी लेनी चाही। जिसपर सीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि आपका आवेदन खारिज हो गया है। आपलोग डीसीएलआर कार्यालय जा कर वहां से अनुमति ले कर आए फिर आवेदन तो काम होगा। जिसपर दोनों भाईयों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सीओ से सवालिया लहजे में कहा कि हमलोग विगत 6 माह से दौड़ रहे क्या हमलोग का काम नहीं होगा? इसी बात पर दोनों में काफी नोंक झोक हुई। इसी बीच सीओ एवं राजस्व कर्मचारी शंभूशंकर की दोनों भाईयों के साथ बहसा बहसी होने लगी। काफी देर तक हल्ला गुल्ला होते रहा।बात बढ़ती देख सीओ ने अंचल गार्ड को बुलाकर जबरदस्ती यहां से हटाने की आदेश दिया। दोनों भाईयों ने बताया कि हम दोनों भाईयों के साथ सीओ श्वेता कुमारी ने अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया। जिसका हमलोगो वीडियो बना रहे थे। यह देख सीओ भड़क गई।इसी दौरान अंचल गार्ड वहा पहुंचे और दोनों भाईयों के साथ धक्का - मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे। जिसका दोनों भाईयों ने काफी जोरदार विरोध किया। सीओ ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार करते हुए दो घंटे से अधिक समय तक अंचल गार्ड रूम में बंद रखा और फिर उसके पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस अंचल कार्यालय पहुंच कर दिनों भाईयों नीतीश और राकेश को गिरफ्तार करते हुए अपने साथ थाने ले गई। वहीं खबर लिखे जाने तक दोनों भाई पुलिस कस्टडी में बंद थे।

वहीं आज पालीगंज अंचल कार्यालय पर काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल रहा। यह खबर देखते ही देखते आग की तरह कुछ देर में फैल गई। इसकी खबर फैलते ही बड़े पैमाने पर लोग प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचने लगे।कुछ ही देर में बड़े पर सैंकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पालीगंज अंचल कार्यालय में कोई भी काम बिना चढ़ावा चढ़ावे नहीं होता है। चाहे वह जमीन मोटेशन की बात हो, परिमार्जन की हो या जातीय,आवासीय एवं आय बनवाने जैसे छोटा मोटा काम हो बिना नजराना दिए कोई काम नहीं होता है। भ्रष्टाचार की दलदल में फसी अंचल कार्यालय में कुछ भी बिना चढ़ावा चढ़ावे की कमी नहीं होती है। वहीं इस मुद्दे पर सीओ श्वेता कुमारी से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश किया लेकिन वे अपने कार्यालय से गायब हो गई यह कह कर कि मीटिंग में जा रहे हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों पर कुछ भी नहीं कहा। काफी इंतजार करने के बाद भी वह अंचल कार्यालय नहीं पहुंची। 

वहीं दूसरी और इस मामले की काफी दूर पढ़ते देख पुलिस ने डाइजेस्ट कर्मचारी शंभू शंकर को भी थाने लेकर आई लेकिन सीईओ श्रद्धा कुमारी थाने नहीं पहुंची और न हीं उन्होंने कोई लिखित अपने आवेदन भी दिया। इस बीच दोनों तरफ से इस मामले को रफा दफा करने की प्रयास होते रहे। लेकिन दोनों भाई नीतीश कुमार और राकेश कुमार इस बात पर अड़े रहे कि हम भी को के खिलाफ थाने में केश करेंगे। काफी देर तक इस मामले को रफा दफा करवाने की प्रयास किया गया। अंदर खाने की माने तो सीओ श्वेता कुमारी भी बात बढ़ती देख बैकफुट पर आती हुई दिखाई दिया। इस मामले को लेकर रफा दफा करवाने की कोशिश किया। सीओ ने शर्त रखी कि दोनों भाई बीडीओ बनाए है उसको डिलीट कर दें। फिर हम समझौता करेंगे। दूसरी तरफ दोनों भाईयों भी अड़े रहे कि हम किसी भी सूरत में वीडियो को डिलीट नहीं करेंगे और नहीं हम कोई समझौता करेंगे चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। अब यह चर्चा जोर पकड़ती हुई दिखाई दे रही है कि आखिर सीओ ने वीडियो को डिलीट करने की शर्त क्यों रखी? आखिर उस वीडियो में सीओ श्वेता कुमारी के खिलाफ क्या सबूत हैं? यह मामला काफी तुल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अब यह जांच का विषय है की आखिर दोषी कौन है दोनों भाई या सीओ श्वेता कुमारी। वहीं दोनों भाईयों नीतीश कुमार और राकेश कुमार ने इसकी जांच कर कड़ी करवाई की मांग सीओ श्वेता कुमारी और राजस्व कर्मचारी शंभूशंकर के विरुद्ध कड़ी करवाई की मांग राज्य सरकार से किया है।

पटना से अमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks