LATEST NEWS

BIHAR CRIME - आर्मी जवान को ठगना पटना के शातिरों को पड़ा भारी, लाखों के जेवरात लेकर भागे, 48 घंटे में जवान ने खुद धर दबोचा

BIHAR CRIME - आर्मी जवान से धोखे से पैसे, गहने और फोन की ठगी करना शातिरों को भारी पड़ गया। जब 48 घंटे में जवान ने एक शातिर को धर दबोचा। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। अब पूरे गिरोह पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

BIHAR CRIME - आर्मी जवान को ठगना पटना के शातिरों को पड़ा भारी, लाखों के जेवरात लेकर भागे, 48 घंटे में जवान ने खुद धर दबोचा
आर्मी जवान के हत्थे चढ़ा ठग- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - राजधानी में एक आर्मी जवान को ठगी का शिकार बनाना शातिर बदमाशों को भारी पड़ गया। जब लाखों के जेवरात लेकर फरार शातिरों को जवान ने खुद 48 घंटे में धर दबोचा। अब पुलिस इन शातिरों के पूरे गिरोह की पड़ताल में जुटी है। 

हीरे जड़े अंगूठी ,सोने की चेन और आई फोन ले उड़े शातिर

दरअसल घटना बीते सोमवार की है। मिली जानकारी के अनुसार आर्मी जवान राकेश कुमार आरा जिले का निवासी हैं और NCC कार्यालय में अपनी ड्यूटी से ज्वाइन करने पटना आए थे। इस दौरान जैसे ही वह पटना जंक्शन से बाहर निकले रहे थे। एक शातिर को सीढ़ियों पर रोता देख उन्हें दया आई और वो रोने कारण पूछने लगे, उसकी मासूम चेहरे के पीछे एक शातिर ठग गिरोह का दिमाग है ये समझने में देर हुई। 

मां के ऑपरेशन का दिया झांसा

बताया जा रहा है कि शातिर युवक ने आर्मी जवान को कहा कि उसकी मां का ऑपरेशन है जिसके वास्ते मुझे डेढ़ लाख अभी दिल्ली भेजना है। हालांकि आर्मी जवान के अकाउंट में उतने रुपए नहीं थे। मामला फिसलता देख शातिर ठग युवक का दूसरा सहयोगी आर्मी जवान राकेश के पास पहुंचा और उसे अपने बातों के झांसे में लेकर लाखो का माल सस्ते में निबटने की बात कह सभी गांधी मैदान टेंपो से पहुंचे ।

दो दिन तक ढूंढते रहे शातिरों को आर्मी जवान, फिर आया गिरफ्त में

शातिरों के झांसे में आकर आर्मी जवान राकेश ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शातिरों से सेटलमेंट करने लगे जिस क्रम में आर्मी जवान ने अपने गले में पहने सोने की चेन लॉकेट, हीरे की अंगूठी ,सोने की अंगूठी और आई फोन दे दी। जिसके बाद दोनो शातिर आर्मी जवान राकेश को चकमा देकर फरार हो गए। 

ठगी के बाद आनन फानन में पीड़ित आर्मी जवान गांधी मैदान थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराया है। वहीं पुलिस के साथ पीड़ित जवान लगातार उन शातिरों को ढूंढ रहे थे जिस दौरान एक शातिर ठग को पीड़ित ने पटना जंक्शन पर घूमते देख धर लिया और कोतवाली थाना पुलिस की मदद से उसे पकड़ गांधी मैदान थाना भेजा गया।

 फिलहाल पुलिस उस शातिर से पूछताछ में जुटी है शातिर ठग गिरोह का सदस्य दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है वही पीड़ित के ठगी हुए सोने हीरे के आभूषण का पता लगाने में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks