PATNA - बिहार के पूर्व एमएलसी सुभाष यादव का अपने जीजा के साथ रिश्ता अब बेहद खराब हो चुका है। हालत यह है कि कभी लालू के सबसे खास रहे सुभाष यादव ने अब सीधे सीधे बिहार में जंगलराज के लिए लालू यादव को ही जिम्मेदार बता दिया है। एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने आरोप बिहार में होनेवाले सारे अपहरणों की डील खुद लालू यादव मुख्यमंत्री रहते हुए सीएम आवास से करते थे।
सुभाष यादव ने आरोप लगाया है कि सीएम हाउस में इसे लेकर बैठक होती थी। जहां लालू यादव ही यह तय करते थे कि फिरौती की कितनी रकम लेनी है। इस बैठक में उनके करीबी नेता लोग शामिल होते थे।
पूर्णिया के एक अपहरण का किया जिक्र
पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व MLC सुभाष यादव ने इंटरव्यू के दौरान एक अपहरण केस का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'पूर्णिया साइड में एक किडनैपिंग हुई थी। इसका आरोप जाकिर हुसैन पर लगा था, वो अभी भी जिंदा है।
'इस किडनैपिंग को लेकर शहाबुद्दीन, प्रेमचंद गुप्ता और लालू यादव ने फोन किया था। जाकिर हुसैन से उसे छोड़ने को कहा, लेकिन उसने ये किडनैपिंग नहीं की थी। कोई दूसरा आदमी था। सहरसा जिले का रहने वाला था। सुभाष यादव ने बताया कि सीएम रहते हुए लालू जी ने प्रेमचंद गुप्ता के साथ इस मामले को फरियाया था।
तेज प्रताप मुझे पागल कहता है, जबकि असली पागल वह खुद है
सुभाष यादव ने इस दौरान लालू यादव के साथ अपने खराब हुए रिश्ते को लेकर साफ साफ बताया। उन्होंने इस मामले में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के आरोपों का जिक्र किया। साधू यादव ने बताया 'तेजप्रताप यादव कहते हैं कि दोनों मामा ने मानसिक संतुलन खो दिया है। गलत तो वह बोल रहे हैं। वो हम लोगों की गोदी में खेला है। उस समय तेजप्रताप यादव की मां को लोग देखना पसंद नहीं करते थे।'
'तेजप्रताप आज कह रहा है कि मामा पागल हो गए। उसी के चलते तो यह हाल है। अपने आदमी को कोई गाली देगा, तो कोई छोड़ देगा क्या। तेजप्रताप मुझे पागल बोल रहा है। पागल हम नहीं वो है। अच्छे घर की लड़की को छोड़ दिया है पागल है वो।'
साधू यादव के बयान पर मचा राजनीतिक भूचाल
वहीं लालू यादव को लेकर साधू यादव के कबूलनामे ने बिहार की राजनीति को फिर गरमा दिया है। भाजपा ने इन कबूलनामे के बाद सीधे सीधे लालू यादव पर हमला बोल दिया है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने साधू यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा क लालू यादव को कौन नहीं जानता है कि वो घपले-घोटाले के सम्राट रहे हैं। उनका पूरा शासन काल बिहार में अपराध के लिए जाना जाता है। अगर साधू यादव कुछ आरोप लगा रहे हैं तो उनमें कुछ सच्चाई जरुर होगी।
राजद ने किया बचाव
जबकि पार्टी सुप्रीमो पर लगे आरोपों का राजद ने भी बचाव किया है। पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि 'लंबे अरसे से जिसका अतीत में कोई प्रमाण नहीं है। उसको खबर चलाकर सनसनीखेज बनाया जा रहा है। उन दिनों जितने भी अपराधी थे, वो आज BJP और JDU के गले का हार बने हुए हैं। शक्ति यादव ने इस पूरे मामले को भाजपा जदयू द्वारा प्लांट किया हुआ बताया।