LATEST NEWS

Bihar News : मुंगेर में चिमनी भट्ठा पर काम कर रही बच्ची को अधिकारियों ने कराया मुक्त, संचालक पर दर्ज कराया मुकदमा

Bihar News : मुंगेर में चिमनी भट्ठा पर काम करनेवाली बच्ची को श्रम विभाग के अधिकारियों ने मुक्त कराया है. इसके बाद संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है....पढ़िए आगे

Bihar News : मुंगेर में चिमनी भट्ठा पर काम कर रही बच्ची को अधिकारियों ने कराया मुक्त, संचालक पर दर्ज कराया मुकदमा
नाबालिग को कराया मुक्त - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUNGER : बिहार में बाल श्रम उन्नमूलन के लिए सरकार तत्पर है। इसी कड़ी में मुंगेर में ईंट भट्टा पर काम कर रही एक नाबालिग लड़की को श्रम विभाग ने मुक्त कराया है। इस दौरान भट्ठे मालिक पर तत्काल 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही संचालक पर एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं मुक्त कराए बच्ची को तत्काल 3 हजार का आर्थिक सहायता और 25 हजार का उसके नाम पर एफडी कराया गया। 

दअरसल श्रम विभाग और पहचाना एनजीओ के द्वारा लगातार दुकानों , होटलों या ईंट भट्टों पर कार्य कर रहे नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया जा रहा है । इस दौरान श्रम विभाग के द्वारा बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित एक ईंट भट्टे से एक नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया गया। 

श्रम अधीक्षक के अनुसार लगातार प्रचार प्रसार के बाद भी लोग इन नाबालिग बच्चों से काम करवाते है। इस मुक्त बच्ची को काफी दिनों से वाच किया जा रहा था । अंत में उसे वहां से मुक्त कराया गया। अब सरकार की योजनाओं का लाभ दे उसके और परिवार का मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी । तत्काल उसे cwc को सौंप दिया गया है ।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट

Editor's Picks