Patna Sanatan mahkumbh - पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ में शामिल होंगे बाबा बागेश्वर, दिव्य दरबार लगाने को लेकर भी बता दिया

Patna Sanatan mahkumbh - पटना में आयोजित हो रहे सनातन महाकुंभ में बाबा बागेश्ववर भी शामिल होंगे। इसकी जानकारी खुद बाबा बागेश्वर ने दी है। कल वह पटना पहुंचेंगे।

Patna Sanatan mahkumbh - पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनात
पटना आएंगे बाबा बागेश्वर- फोटो : वंदना शर्मा

Patna - पटना के  गांधी मैदान में हो रहे सनातन महाकुंभ में देश भर के संतों का आगमन हो रहा है। जिसमें कई संत पटना पहुंच गए हैं। वहीं कई संत रविवार को पहुंचेंगे। वहीं महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर भी शामिल होंगे। इसकी जानकारी खुद बाबा बागेश्वर ने दी।

उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के पावन समापन अवसर पर 6 जुलाई 2025, रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले "सनातन महाकुंभ" का आयोजन हो रहे है। जिसमें देश भर के कई संत भी शामिल  होगे। हम भी इस कार्यक्रम के लिए पटना जा रहे हैं। 

हालांकि उन्होंने यह भी  कहा कि वह सिर्फ दो घंटे के लिए इस महाकुंभ में शामिल होंगे। क्योंकि मेरा व्यस्त कार्यक्रम है। बागेश्वर धाम में उसी दिन शाम को  दिव्य दरबार भी लगेगा। बाबा बागेश्वर ने साफ कर दिया है कि वह महाकुंभ का हिस्सा होंगे, लेकिन पटना में दिव्य दरबार नहीं लगेगा।

बता दें कि इस आयोजन इस आयोजन के संरक्षक, मार्गदर्शक एवं संस्थापक अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, ने इस महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक आत्मा का पुर्नजागरण बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म, सामाजिक समरसता और नीति-संगत राष्ट्र की चेतना को पुनर्स्थापित करने हेतु एक ऐतिहासिक यज्ञ है।

सनातन महाकुंभ, जो श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित किया जा रहा है, में देशभर के प्रमुख शंकराचार्यगण, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, मठाधीश, संत-आचार्यगण तथा विविध सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आगमन प्रारंभ हो चुका है। आयोजन में विशेष उपस्थिति जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की होगी।

इस महाकुंभ के अंतर्गत "भगवान श्री परशुराम की प्रतीक्षा" विषय पर एक गंभीर वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन भी होगा, जो समाज के नीति, समता और सनातन मूल्यों पर आधारित नव निर्माण की दिशा में संवाद स्थापित करेगी।

रिपोर्ट - वंदना  शर्मा