Bihar Politics : आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी का मंत्री संतोष सुमन ने किया स्वागत, कहा-आधी आबादी का नीतीश सरकार ने किया सम्मान
Bihar Politics : बिहार में अब आशा और ममता कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी किया है. सरकार के इस फैसले का मंत्री संतोष सुमन ने स्वागत किया है.....पढ़िए आगे

PATNA : हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने बिहार के आशा व ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में क्रमशः तीन गुनी व दोगुनी बढ़ोत्तरी करने की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए सरकार में सर्वस्पर्शी विकास और सबको साथ लेकर चलने की गारंटी है।
सुमन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने साहसिक निर्णयों से बिहार की आधी आबादी को न केवल सशक्त किया है, बल्कि उन्हें मान-सम्मान भी दिया है। आज बिहार की लाखों जीविका दीदियां मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में जी-जान से जुटी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णय से अब आशा कार्यकर्ताओं को प्रति माह 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को भी प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एनडीए सरकार की इस पहल से समाज के सबसे कमजोर वर्ग रविदास समाज से आने वाली ममता कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा तथा इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
सुमन ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत 1.11 करोड़ वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी व 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने के बाद ममता व आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि का निर्णय स्वागतयोग्य है। इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। एनडीए सरकार में ही सर्वस्पर्शी विकास और सबको साथ लेकर चलने की गारंटी सम्भव है।