Bihar News: पटना से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी, सुबह उठते ही लोगों का उड़े होश, भारी आक्रोश
Bihar News: पटना में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रात कर मूर्ति थी लेकिन जब सुबह गांव के लोग उठे तो दिखा कि मूर्ति गायब है।

Bihar News: राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत जैबर गांव से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी होने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह करीब 2 फीट ऊंची फाइबर की मूर्ति थी। जिसकी स्थापना 2007 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दलित अधिकार मंच के माध्यम से करवाई थी।
रात में चोरी कर फेंक दी मूर्ति
जैबर गांव के लंका कछुआरा पंचायत के मुखिया लोहा सिंह ने बताया कि हर साल यहां बाबा साहेब की जयंती पर माल्यार्पण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते थे। जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग भी शामिल होते रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक रविवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति चोरी कर उसे फेंक दिया। घटना से क्षेत्र के महादलित समुदाय में खासा आक्रोश है।
पुलिस कर रही जांच
गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दोषियों की पहचान कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।