Anant Singh : विधानसभा चुनाव लड़ने लंदन से लौटे बाहुबली अनंत सिंह के बेटे ! 'छोटे सरकार' का नया सियासी खेल

पिछले दिनों ही जेल से आने के बाद ही अनंत सिंह ने ऐलान किया कि वे जदयू से चुनाव लड़ेंगे. मोकामा से उन्होंने पत्नी नीलम देवी की जगह बेटे के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

Anant Singh son
Anant Singh son - फोटो : news4nation

Anant Singh : मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बेटे लंदन से लौटकर पटना आ गए हैं. रविवार सुबह पटना जंक्शन पर तेजस राजधानी से उनके जुड़वाँ बेटे अभिषेक और अंकित उतरे तो निकटस्थ लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया. दोनों का माला पहनाकर समर्थकों ने अभिनंद किया. वहां से दोनों बेटे 'माल रोड' स्थित मोकामा विधायक नीलम देवी के सरकारी आवास पहुंचे और पिता अनंत सिंह सहित परिवार के अन्य लोगों से उत्साहित और हर्षित होकर मिले. समर्थकों के बीच छोटे सरकार के नाम से प्रसिद्ध अनंत सिंह कुछ दिन पूर्व ही जमानत मिलने पर जेल से छूटे हैं. 


अनंत सिंह ने हाल ही में कहा था कि उनका बेटा इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. दरअसल, 2005 में विधायक बने अनंत सिंह ने 2010, 2015 और 2020 में मोकामा से चुनाव जीता. वहीं 2022 के उप चुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी विजेता रही. अब इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले अनंत सिंह ने स्पष्ट किया है कि उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेगी. वे पत्नी के काम-काज से नाखुशी जाहिर कर चुके हैं. साथ ही स्पष्ट किया कि उनका एक बेटा चुनाव में उतरेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि यही कारण है कि उनके बेटे लंदन से पटना लौटे हैं. वे अब मोकामा में विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं. 


इस दल से चाहते हैं टिकट

जेल से आने के बाद ही अनंत सिंह ने ऐलान किया कि वे जदयू से चुनाव लड़ेंगे. मोकामा से टिकट की चाहत में उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात भी की. उसके बाद ही उन्होंने कहा कि उनके बेटे चुनाव लड़ेंगे. यहां तक कि अनंत सिंह से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मिले. हालांकि अभी तक जदयू की ओर से अनंत सिंह या परिवार के लोगों को चुनाव में उतारने की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. 


सोनू-मोनू गोलीकांड के बाद गए विदेश

इसी वर्ष जनवरी 2025 में जब अनंत सिंह का सोनू-मोनू गैंग के साथ गोलीकांड का मामला हुआ था उसके ठीक बाद उनके दो बेटे अभिषेक और अंकित विदेश चले गए थे. बताया गया था कि वे लंदन में उच्च शिक्षा के लिए गए हैं. हालांकि अब फिर से दोनों बेटों की वतन वापसी हो गई है. 


सामाजिक स्तर पर सक्रियता

दरअसल, अनंत सिंह के जुड़वा बेटों का नाम अभिषेक और अंकित है. दोनों भाई पिता की तरह ही हट्ठे-कट्ठे और मजबूत कद-काठी हैं. दोनों भाइयों की पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई बार सार्वजनिक भागीदारी अलग अलग कार्यक्रमों में देखने को मिली. इसमें वे आम लोगों से मिलते और मोकामा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल होते दिखे थे. इसके पहले जब 16 अगस्त 2024 को अनंत सिंह पटना हाई कोर्ट से AK-47 मिलने के मामले में बरी किए गए थे तब भी दोनों भाई अभिषेक और अंकित उनके स्वागत में दिखे थे. उस दौरान उन्होंने कहा था  हमें कोर्ट पर भरोसा था. हमारे परिवार को विश्वास था कि पापा जेल से बाहर आएंगे. भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं. 


पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन

अनंत सिंह जहां सिर्फ साक्षर हैं वहीं उन्होंने दोनों बेटों की पढ़ाई को लेकर काफी ध्यान दिया है. उनके पत्नी और मोकामा के विधायक नीलम देवी भी बेटों की पढ़ाई को लेकर हमेशा से सक्रिय दिखी हैं. दोनों जुड़वा भाइयों की उम्र 24 साल बताई जाती है. शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एमिटी में पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया.वहीं दोनों ही विदेश में पढ़ाई के लिए गए लेकिन अब दोनों वापस लौट आये हैं.