बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा, बंगाल से बनारस तक का सफर होगा सुहाना, जानिए रूट- टाइमिंग

नई अमृत भारत एक्सप्रेस को बिहार के लिहाज से इसका रूट काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन जैसे बड़े स्टेशनों पर कॉमर्शियल स्टॉप के साथ गुजरेगी।

Banaras-Sealdah Amrit Bharat Express
Banaras-Sealdah Amrit Bharat Express - फोटो : news4nation

Amrit Bharat Express : रेलवे बिहार के यात्रियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। इसी कड़ी में बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी और पटना जंक्शन सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी। इससे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच रेल संपर्क और अधिक मजबूत होगा।


रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार, यह अमृत भारत एक्सप्रेस बनारस से रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी, जबकि सियालदह से सोमवार, बुधवार और शनिवार को इसका संचालन किया जाएगा। बिहार के लिहाज से इसका रूट काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन जैसे बड़े स्टेशनों पर कॉमर्शियल स्टॉप के साथ गुजरेगी।


16 कोचों से लैस इस ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं, बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट और उन्नत सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। माना जा रहा है कि इस नई सेवा से बिहार में व्यापार, शिक्षा और रोजगार से जुड़े आवागमन को बढ़ावा मिलेगा। खास तौर पर छात्र, नौकरीपेशा लोग और छोटे कारोबारी इस ट्रेन से सीधे लाभान्वित होंगे।