Bihar News: बिहार के 6 डॉक्टरों को शो कॉज, SDM के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, बड़ी कार्रवाई
Bihar News: बिहार के बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। एसडीएम ने 6 डॉक्टरों को शो कॉज नोटिस भेजा गया है।
Bihar News: बिहार के बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई लापरवाही सामने आई। एसडीएम ने 6 डॉक्टरों को शो कॉज भेजा है। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि, बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीएम आशीष कुमार औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे।
एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
एसडीएम ने एक-एक कर विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान छह डॉक्टर अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए, जिस पर कड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं के स्टॉक की जांच की और अस्पताल में मौजूद अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया।
6 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस
ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए सभी छह डॉक्टरों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही एसडीएम आशीष कुमार ने सभी के अटेंडेंस रजिस्टर में लाल कलम चलाकर उनकी हाजिरी काट दी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ डॉक्टरों की उपस्थिति बिना मौजूदगी के दर्ज की गई थी।
एसडीएम ने दी सख्त चेतावनी
इस पर एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं बरतने की सख्त चेतावनी दी। औचक निरीक्षण में अस्पताल व्यवस्था से जुड़ी कई खामियां सामने आईं, जिन्हें जल्द सुधारने का निर्देश एसडीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट