समाज सेवा के लिए तैयार 'वर्दी के नए प्रहरी'! होमगार्ड के 249 जवानों की पासिंग आउट परेड, SP डॉ. शौर्य सुमन ने दिलाई सेवा की शपथ
पश्चिम चम्पारण के चनपटिया स्थित बेसिक स्कूल चौबे टोला के मैदान में आज उत्साह और गौरव का माहौल रहा। 249 होमगार्ड जवानों ने अपनी कठिन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया।
Bettiah - पश्चिम चम्पारण के चनपटिया स्थित बेसिक स्कूल चौबे टोला का खेल मैदान आज एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना। महीनों की कड़ी ट्रेनिंग और अनुशासन के पाठ सीखने के बाद, 249 नए होमगार्ड जवानों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। अवसर था 'पासिंग आउट परेड' का, जहाँ इन जवानों ने औपचारिक रूप से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सेवा की शपथ ली।
एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने ली परेड की सलामी
इस गौरवशाली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेतिया पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. शौर्य सुमन उपस्थित रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और जवानों के कदमताल व शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की। जवानों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि वर्दी केवल एक पोशाक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये नए जवान समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

गया जिला बल का हिस्सा बनेंगे नए जवान
सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने वाले ये सभी जवान अब आधिकारिक तौर पर गया जिला बल के सदस्य बन गए हैं। समारोह के दौरान जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने की शपथ दिलाई गई। मैदान में मौजूद उनके परिजनों की आँखों में गर्व के आँसू और चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला समादेष्टा (होमगार्ड) बेतिया सहित गृह रक्षा वाहिनी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों और कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुछ जवानों को विशेष रूप से प्रोत्साहित भी किया गया।
Report - ashish, bettiah