Bihar News: बिहार चुनाव के बीच प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बेउर जेल में की छापेमारी, 15 कुख्यात अपराधियों का किया गया ट्रांसफर
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेऊर जेल में बड़ी कार्रवाई की गई है। गुरुवार को सुबह सुबह बेऊर जेल में छापेमारी की गई। जिसके बाद 15 कुख्यात अपराधियों का ट्रांसफर किया गया है।

Bihar News: पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने बेऊर जेल में बंद वांछित और कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से पटना जिले के 15 कुख्यात अपराधियों को अन्य जेलों में शिफ्ट किया गया है।
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पटना के एसएसपी ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अपराधी जेल से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सकें। उन्होंने कहा कि अन्य अपराधियों का भी जेल ट्रांसफर जारी है और यह कार्रवाई निरंतर चलेगी। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव है। पुलिस आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। हाल ही में दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आतंक फैलाने की साजिश करने वाले आरोपियों को बिहार और दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर भी किया है।
बेऊर जेल में सुबह सुबह हुई छापेमारी
इसी क्रम में गुरुवार की सुबह बेऊर जेल में वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में औचक छापेमारी की गई, जिसमें जेल परिसर और वार्ड के पास से 5 कीपैड मोबाइल, सिम कार्ड और ईयरबड बरामद किए गए। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जेल के अंदर से आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
बेऊर जेल में सख्ती
गौरतलब है कि बुधवार को पटना के पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में निजी स्कूल संचालक और बैंक अधिकारी को धमकी देने के मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जेल कनेक्शन का खुलासा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने बेऊर जेल में सख्त जांच शुरू की है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट