Bihar News: एयरपोर्ट के सामने मकान बनाने वाले मकान मालिकों को भेजा जाएगा नोटिस,जांच कमिटी ने लिस्ट किया तैयार

Bihar News: एयरपोर्ट के समक्ष स्थित मकान को देखकर मुख्य सचिव हैरान रह गए थे, उन्होंने DM को जांच के लिए निर्देशित किया ,इस मामले में अब मकान मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है।

Chief Secretary Amrit lal mina
जांच कमिटी ने लिस्ट किया तैयार- फोटो : Hiresh Kumar

मुख्य सचिव अमृत लील मीणा के आदेश के बाद हवाई अड्डे के समक्ष स्थित बहुमंजिला इमारतों की सूची एडीएम को सौंप दी गई है। अब मकान मालिकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मंगलवार को नोटिस भेजा जाएगा, जिसमें यह पूछा जाएगा कि किस योजना के आधार पर भवन का निर्माण किया गया है। इसके बाद एक टीम इसकी जांच करेगी कि क्या भवन निर्धारित योजना के अनुसार बनाया गया है या नहीं। यदि कोई अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भागलपुर डीएम को पांच अप्रैल तक जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हो पाई है।

वहीं अब हवाई अड्डा के सामने बने इमारतों के मालिकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नोटिस में उन्हें बताया जाएगा कि उनकी इमारतें किस प्रकार से नियमों का उल्लंघन कर रही हैं ।

बता दें भागलपुर में  मुख्य सचिव अमृत लील मीणा ने 28 मार्च को भागलपुर हवाई अड्डा पर निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया। उन्होंने देखा कि हवाई अड्डे के सामने कुछ भवन निर्माण मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके बाद, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक समिति का गठन किया है, जिसमें अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उपनगर आयुक्त मो आमिर शोहैल, भवन प्रमंडल और पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं। इस समिति को निर्देश दिया गया है कि वे सभी भवनों की नियमानुसार जांच करें और अपनी रिपोर्ट 5 अप्रैल 2025 तक प्रस्तुत करें। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई अड्डे के आसपास का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप हो और सुरक्षा तथा अन्य आवश्यकताओं का पालन किया जाए।

Nsmch

वहीं जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें जांच समिति को निर्देशित किया गया है कि वे हवाई अड्डे के सामने निर्मित भवनों की नियमानुसार जांच करें, विशेष रूप से उन भवनों के संदर्भ में जिनका तल निर्धारित मानक से अधिक है, और अपनी रिपोर्ट 5 अप्रैल तक प्रस्तुत करें। बता दें कि  मुख्य सचिव 28 मार्च को भागलपुर के दौरे पर आए थे, जहां हेलीपैड पर आगमन के समय उन्होंने हवाई अड्डे के सामने बने अपार्टमेंट और अन्य संरचनाओं का अवलोकन किया।

अब इस मामले में नोटिस भेजने की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है।