Bihar Vidhansabha : तेजस्वी से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा, बिहार विधानसभा चुनाव में इनकी चाहते हैं सरकार
बिहार की सत्तारूढ़ एनडीए सरकार को कुर्सी से हटाने और राज्य में महागठबंधन सरकार बनाने की रणनीति तय करने को लेकर मंगलवार को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में राहुल गांधी की मौजदूगी में राजद के तेजस्वी यादव शामिल हुए.

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस और राजद नेताओं की बैठक हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में राहुल गांधी की मौजदूगी में राजद के तेजस्वी यादव, मनोज झा, संजय यादव सहित बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार काग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू आदि मौजूद रहे. तेजस्वी यादव से हुई इस मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक को लेकर अहम जानकरी साझा की. इसमें कांग्रेस और राजद किन मुद्दों के साथ बिहार में चुनाव में उतरने वाला है इसे लेकर भी बातें स्पष्ट की.
खड़गे ने सोशल मीडिया पर किये एक पोस्ट में लिखा- 'इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी। युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएँ, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।'
17 अप्रैल को होगी बैठक
इसके पहले बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी सकारात्मक बातचीत हुई है. हम लोग फिर से 17 अप्रैल को पटना में महा गठबंधन के अन्य घटक दलों जिसमें कांग्रेस और राजद के अतिरिक्त वामदल, वीआईपी आदि शामिल होंगे, उनके साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा की हमारी क्या रणनीति है यह हम मीडिया में नहीं बताते. बिहार की नीतीश और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. इनके 20 साल के राज में बिहार सबसे गरीब है. प्रति व्यक्ति आय सबसे कम, किसानों की आय सबसे कम, पलायन सबसे ज्यादा है. इसलिए चुनाव मुद्दे के आधार पर लड़ना चाहते हैं. हम विपक्ष में हैं और जनता के बीच में मुद्दे को रख रहे हैं.
सीएम चेहरा पर गोलमोल
वहीं बिहार में सीएम का चेहरा कौन होगा इस पर टालमटोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसे लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा की नीतीश कुमार हाईजेक हो चुके हैं. अमित शाह कई बार बोल चुके हैं कि बस नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. लेकिन चुनाव के बाद सीएम कौन होगा इस पर कुछ नहीं बोले हैं. उन्होंने कहा इतना तय है की बिहार में एनडीए की सरकार इस बार नहीं बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया महा गठबंधन के घटक दलों में सभी मुद्दों पर फैसला हो जाएगा, इसके लिए 17 अप्रैल को पटना में बैठक होगी. हालांकि कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.