Bihar School Closed: बिहार के इस जिले में कक्षा 10वीं तक के लिए बंद हुआ स्कूल, जिला प्रशासन का सख्त आदेश, इस दिन तक नहीं खुलेगा विद्यालय

Bihar School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 10वीं तक स्कूल को बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया है।

स्कूल बंद
10वीं तक की कक्षाएं बंद - फोटो : social media

Bihar School Closed:  बिहार में कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों के बंद होने का सिलसिला जारी है। कड़ाके की ठंड और कोहरे ने लोगों को परेशान कर रखा है। 29 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इसी बीच भागलपुर में भी कक्षा 10वीं तक के सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है। भागलपुर जिला प्रशासन ने बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए यह फैसला लिया है। 

31 दिसंबर तक के लिए बंद हुआ स्कूल

दरअसल, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अत्यधिक ठंड, कम तापमान और सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने की स्थिति बनी हुई है, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत आदेश जारी किया है।

कक्षा 10वीं तक की छुट्टी

आदेश के अनुसार भागलपुर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान सहित) में कक्षा 10 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश आज यानी 25 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। 

ये कक्षाएं रहेंगे आदेश से मुक्त 

हालांकि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। यह आदेश 24 दिसंबर 2025 को जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर के साथ जारी किया गया है।