Bihar News : बिहार के बड़े कारोबारी बाबूलाल अग्रवाल का पटना में हुआ निधन, कारोबारियों में दौड़ी शोक की लहर

PATNA : बिहार के बड़े कारोबारी और अग्रवाल समूह की नींव रखने वाले बाबूलाल अग्रवाल का पटना में निधन हो गया है।
उनके निधन के बाद बिहार के कारोबारी जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। उद्योग जगत के लोगों ने इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है।
पटना के गुलबी घाट पर बाबूलाल अग्रवाल का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें नाते रिश्तेदारों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने नम आँखों से उन्हें विदाई दी।
बताते चलें बाबूलाल अग्रवाल कारोबार के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। कई आयोजनों में उनकी अहम् भागीदारी होती थी। जिससे समाज में उन्हें कर्तव्यपरायण ओर परोपकार में आगे रहनेवाला माना जाता था।