PATNA : बिहार में पुलिस महकमें में भारी पैमाने फेर बदल किया गया है। सरकार ने बड़े पैमाने पर बिहार पुलिस सेवा के अधिकारीयों का का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दिया है। अभिनव पाराशर को विशेष शाखा पटना से हटाकर मोतिहारी क्राइम ब्रांच का उपाधीक्षक बनाया गया है। कनिष्क श्रीवास्तव को स्पेशल ब्रांच पटना से हटाकर साइबर क्राइम भागलपुर का डीएसपी बनाया गया है। निशांत गौरव को स्पेशल ब्रांच से बना हटाकर एसटीएफ में डीएसपी बनाया गया है।