ARA : भोजपुर में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस और अपराधियो के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में 2 अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हुये हैं। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के बाद अपराधी युवक को गोली मारकर भाग रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन इस बीच दोनों से फायरिंग की जाने लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भोजपुर एसपी पहुंचे।
वहीँ जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से 2 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किया है। उधर इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट