bihar police transfer - बिहार पुलिस में सबसे बड़ी फेरबदल, 103 दारोगा का हुआ ट्रांसफर, नोटिफिकेशन जारी, देखें लिस्ट

bihar police transfer - बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक साथ 103 दारोगा का ट्रांसफर कर दिया है। जिसको लेकर देर शाम नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

bihar police transfer - बिहार पुलिस में सबसे बड़ी फेरबदल, 10

Patna - बिहार पुलिस में त्योहार से पहले सबसे बड़ी फेरबदल की गई है। पुलिस विभाग ने आज पटना सहित विभिन्न प्रमंडलों के 103 दारोगा का ट्रांसफर कर दिया   है। इस संबंध में शुक्रवार देर शाम नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार दरंभगा,  बेगूसराय, सारण,  मुंगेर और पटना डीआईजी ऑफिस के द्वारा पूर्व में पांच साल पूरे कर चूके दारोगा का ट्रांसफर से जुड़ा मामला कुछ कारण से लंबित रखा गया था। अब त्योहारों के मौके पर इन सभी एएसआई के ट्रांसफर का आदेश जारी  कर दिया गया है। साथ  ही सात दिन में उन्हें नई जगह ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।