Bihar Teacher News: बिहार के 21 शिक्षकों पर दर्ज हुई FIR, निगरानी ने इस कारण लिया बड़ा एक्शन, होगी कार्रवाई
Bihar Teacher News: बिहार के 21 शिक्षकों पर निगरानी पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है। आखिर निगरानी ने यह फैसला क्यों लिया है आइए जानते हैं...

Bihar Teacher News: बिहार में अब उन शिक्षकों पर नकेल कसा जा रहा है जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी पाई है या फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी पाने की कोशिश की है। इन शिक्षकों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में कार्रवाई तेज कर दी। है। इस मामले में शुक्रवार को निगरानी ने 21 शिक्षकों पर नई प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। ये प्राथमिकी अलग-अलग जिलों के थानों में दर्ज की जाएंगी।
पिछले महीने 20 शिक्षकों पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
बता दें कि, इससे पहले मार्च 2025 में भी 20 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। निगरानी ब्यूरो पटना हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2006 से 2025 के बीच नियुक्त सभी नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है। अब तक कुल 6,33,908 प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है।
इन जिलों में हुई कार्रवाई
मार्च तक फर्जी प्रमाण पत्र की पुष्टि के बाद मधुबनी के राजनगर में दो, पंडौल में तीन, दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में तीन, सिवान में एक, मोतिहारी में दो, भोजपुर में दो और समस्तीपुर में सात कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई थीं।
अप्रैल में दर्ज होंगे 21 नए मामले
वहीं इस महीने यानी अप्रैल में फर्जीवाड़े के नए मामले सामने आने के बाद निगरानी ने 11 अप्रैल को 21 नई प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इन मामलों में दरभंगा से एक, भोजपुर से दो, कैमूर से तीन, नालंदा से दो, सहरसा से एक, जमुई से एक और भागलपुर से सबसे ज्यादा 11 मामलों की पहचान की गई है। इन शिक्षकों पर अब कार्रवाई की जाएगी।
31 मार्च तक 1609 मामले दर्ज, 2814 पर एफआईआर
जांच के तहत 31 मार्च 2025 तक कुल 1609 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 2814 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के दौरान प्रमाण पत्रों को संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालयों से सत्यापित कराया जा रहा है ताकि असली और नकली प्रमाण पत्रों के बीच फर्क किया जा सके।