Bihar Voter List Revision: बिहार के इतने BLO का रोका वेतन, मतदाता पुनरीक्षण में कर रहे थे बड़ा घोटाला, खुलासे से अधिकारियों के उड़े होश

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई की गई है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बड़ी लापरवाही करने वाले एक साथ 60 बीएलओ का वेतन रोक दिया गया है।

Bihar Voter List Revision
Bihar Voter List Revision- फोटो : social media

Bihar Voter List Revision:  बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत चल रहे मतदाता सत्यापन कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है। इसे लेकर मुजफ्फरपुर जिले के औराई बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक बीएलओ का मानदेय और वेतन भुगतान रोकने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई है।

फॉर्म वितरण और अपलोड में लापरवाही

औराई विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन का कार्य काफी धीमा पाया गया। इस पर हाल ही में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने समीक्षा कर चिंता जताई थी और लापरवाह बीएलओ को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद बीडीओ ने यह कदम उठाया है। सभी बीएलओ को अंतिम चेतावनी भी दी गई है।

बिना फॉर्म भरे दिख रहा ऑनलाइन सबमिशन

इस बीच कई मतदाताओं ने शिकायत की है कि उन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा फिर भी उनका आवेदन ऑनलाइन सब्मिट दिख रहा है। इसके बाद वेरिफिकेशन कॉल आने से लोग परेशान हैं। उन्हें चिंता है कि अगर अब वे फॉर्म भरेंगे तो वह स्वीकार होगा या नहीं।

बाहर रह रहे मतदाताओं से मुश्किलें

चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म अपलोड करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई तय की है। अब तक जिले में करीब 70 से 75% फॉर्म ही बीएलओ एप पर अपलोड हुए हैं। शेष बचे फॉर्म को लेकर बीएलओ पर भारी दबाव है। वहीं अधिकांश बचे मतदाता बाहर रह रहे हैं, जिससे समय पर फॉर्म मिलना मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों द्वारा अपनी उपलब्धि दिखाने के लिए बीएलओ पर जल्द फॉर्म अपलोड करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे वे भी असमंजस में हैं।