बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी ने पूर्व IPS आनंद मिश्रा को बक्सर से दिया टिकट, दूसरी लिस्ट जारी
बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को टिकट दिया गया है. आनंद मिश्रा जन सुराज पार्टी में थे. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अगस्त में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार (15 अक्टूबर, 2025) को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण नामों में से एक है बक्सर सीट से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का नाम।
आनंद मिश्रा को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। मिश्रा ने अगस्त महीने में जन सुराज पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। बीजेपी में शामिल होते ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि उन्हें बक्सर या उसके आसपास की किसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
चुनाव का अनुभव और राजनीतिक सफर:
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के पास चुनाव लड़ने का अनुभव है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भाग्य आजमाया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी का दामन थामा था और वह पार्टी के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे।
बीजेपी में शामिल होने के दौरान आनंद मिश्रा ने कहा था, "बचपन से मेरे दिमाग में यही था कि बीजेपी ही हमारे देश का भला कर सकती है। मैं संगठन के लिए काम करना चाहता हूं।" उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षा और बक्सर की पृष्ठभूमि को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है।