Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा अपडेट! मतदाता सूची पूरी, आयोग ने विज्ञापन और प्रचार पर कसी लगाम, इस तारीख इलेक्श का हो सकता है ऐलान

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है। चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट फाइनल करने के बाद प्रचार और विज्ञापन पर निगरानी के लिए MCMC समितियां गठित कर दी हैं।

Bihar Assembly Election
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी- फोटो : social media

Bihar Assembly Election: बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया सितंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।संभावना है कि चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दे। आयोग पहले ही संकेत दे चुका है कि इस बार भी वह सख्त रुख अपनाएगा।

चुनाव आयोग की तैयारी MCMC समितियां

चुनाव आयोग ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी (MCMC) बनाने का फैसला लिया है।ये समितियां राज्य और जिला स्तर पर गठित की जा रही हैं। जिला स्तर पर बनने वाली समिति में जिला चुनाव अधिकारी, सूचना विभाग का प्रतिनिधिऔर मीडिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनका मुख्य काम होगा चुनावी विज्ञापनों और प्रचार की सख्त निगरानी।

चुनाव प्रचार पर नई शर्तें

चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी टीवी, अखबार, वेब मीडिया या सोशल मीडिया पर विज्ञापन तभी जारी कर पाएगा जब MCMC से अनुमति मिले।बिना अनुमति जारी किया गया विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।पेड न्यूज की पहचान कर उसका खर्च सीधे उम्मीदवार के चुनावी खर्च खाते में जोड़ा जाएगा।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

MCMC समितियां केवल अखबार और टीवी तक सीमित नहीं होंगी। वे इन प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखेंगी, जिसमें एक्स (Twitter), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, कू और व्हाट्सऐप शामिल है। इसके अलावा  डिजिटल प्रचार सामग्री, वीडियो और पोस्ट को भी स्कैन किया जाएगा।पेड कंटेंट और भ्रामक खबरों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

क्यों खास है यह चुनाव?

बिहार की राजनीति हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र रही है।इस बार चुनाव आयोग की तैयारियों से साफ है कि पारदर्शिता और फेयर प्ले पर जोर रहेगा।मतदाता सूची पूरी होने और MCMC समितियों के गठन के बाद, चुनाव का माहौल अगले कुछ ही हफ्तों में बन जाएगा।