Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में 73% उम्मीदवार करोड़पति! गरीब प्रत्याशियों के लिए मुश्किल हुआ चुनाव मैदान, चुनावी राजनीति में अमीरों का बोलबाला

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 73% उम्मीदवार करोड़पति हैं। एनडीए और महागठबंधन दोनों में अमीर प्रत्याशियों की भरमार है, जबकि गरीब उम्मीदवारों की संख्या बेहद कम है।

Bihar Assembly Election 2025
करोड़पति उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या- फोटो : social media

Bihar Assembly Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के आंकड़े यह साफ बताते हैं कि अब गरीब उम्मीदवारों के लिए चुनाव लड़ना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामों के मुताबिक एनडीए और महागठबंधन के करीब 73 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। एनडीए के 92 और महागठबंधन के 86 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में करोड़ों की संपत्ति घोषित की है।यह आंकड़ा बिहार की राजनीति में पैसे के बढ़ते प्रभाव को उजागर करता है।

5 करोड़ से ऊपर संपत्ति वाले 64 उम्मीदवार

पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मुकाबला है। इनमें से 64 उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ से ज्यादा है,जबकि 29 उम्मीदवारों के पास 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। रिपोर्ट बताती है कि सबसे अमीर प्रत्याशी एनडीए के कारोबारी पृष्ठभूमि वाले नेता हैं, जिनके पास जमीन-जायदाद, वाहन और नकदी का बड़ा जखीरा है।

गरीब उम्मीदवारों की स्थिति चिंताजनक

वहीं, दूसरी ओर गरीब प्रत्याशियों की हालत बेहद कठिन है। भाकपा (माले) के प्रत्याशी वृंदावन आरसी की कुल संपत्ति सिर्फ ₹37,000 बताई गई है। इसी तरह राजद के एक उम्मीदवार के पास मात्र ₹55,000 की संपत्ति है।इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि बिहार की सियासत में पैसे और प्रभावशाली वर्ग की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है, जबकि आम जनता से निकले साधारण उम्मीदवारों के लिए चुनाव लड़ना लगभग असंभव बन गया है।

हलफनामों में आपराधिक और आर्थिक दोनों खुलासे

चुनाव आयोग के हलफनामों ने न सिर्फ संपत्ति बल्कि आपराधिक मामलों का भी खुलासा किया है। कई प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज हैं,फिर भी सभी प्रमुख दलों ने उन्हें टिकट दिया है।