Bihar election 2025: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका! चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने दिया इस्तीफा, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज
Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने इस्तीफा दे दिया है। अब उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।

Bihar election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है।रोहतास जिले की चेनारी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने आधिकारिक रूप से विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया, जिससे 6 अक्टूबर से चेनारी सीट रिक्त घोषित कर दी गई है।यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
मुरारी प्रसाद गौतम 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चेनारी (आरक्षित) सीट से विजयी हुए थे।उन्होंने उस चुनाव में जदयू उम्मीदवार ललन पासवान को 18,003 मतों के अंतर से हराया था।अपने क्षेत्र में मजबूत जनाधार रखने वाले गौतम महागठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री भी रह चुके हैं।परंतु, फरवरी 2024 में जब बिहार की महागठबंधन सरकार गिरी और एनडीए ने सत्ता में वापसी की तो मुरारी गौतम सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने कांग्रेस के व्हिप की अवहेलना करते हुए फ्लोर टेस्ट में एनडीए सरकार के पक्ष में मतदान किया। उनके इस कदम से कांग्रेस पार्टी स्तब्ध रह गई थी। इसके बाद पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी,परंतु तब कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।अब, चुनाव से पहले उनके इस्तीफे ने कांग्रेस के लिए एक और राजनीतिक झटका दे दिया है।
बीजेपी में जाने की चर्चा तेज
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि मुरारी प्रसाद गौतम अब जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में चेनारी सीट से टिकट देने का संकेत दे दिया है।अगर ऐसा होता है, तो यह कांग्रेस के लिए दोहरी मुश्किल होगी, एक तरफ अपनी “सुरक्षित मानी जाने वाली” सीट का नुकसान और दूसरी ओर एक पुराने नेता का विरोधी खेमे में जाना।