Bihar politics - वक्फ बोर्ड की वकालत करनेवाले AIMIM चीफ ओवैसी की बिहार के राज्यपाल ने की कु... से तुलना, कहा – मैं इसका जवाब नहीं देना चाहता

Bihar Politics - वक्फ बोर्ड संशोधन का विरोध कर रहे नेताओं पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि वक्फ की जमीन का क्या इस्तेमाल किया।

Bihar politics - वक्फ बोर्ड की वकालत करनेवाले AIMIM चीफ ओवैस
इस्लाम से रूबरू कराते राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - वक्फ बिल संशोधन के बाद मस्जिदों का हक छिने जाने के आरोप लगानेवाले असद्दुदीन औवेसी की तुलना बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कु... से की है। जब उनसे औवेसी के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि आपको हर वक्त तलाश है कि हर वक्त कुत्ते को काटे, मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं, मैं इसका जवाब नहीं देना चाहता।

दरअसल, पटना में बिहार के राज्यपाल मिल्लत बचाव्, मुल्क बचाव कॉन्फ्रेंस  में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने वक्फ बिल का विरोध कर रहे मुस्लिम समुदाय पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने एक भी स्कूल नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि वक्फ का जिक्र कुरान ए हकीम में भी नहीं है।

वक्फ की जमीन पर खुलते हैं मॉल

मिल्लत बचाव्, मुल्क बचाव कॉन्फ्रेंस मे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा की कोई मुझे बताओ कF वक़्फ़ बोर्ड की जमीन पर एक भी स्कूल हो,अस्पताल हो, कोई चैरिटी वाले चला रहे है। एक भी स्कूल बोर्ड के जमीन पर नहीं खुला है। वक़्फ़ बोर्ड के ज़मीन पर खुलते है मॉल । हमें सीखना चाहिए ईसाई भाई से उन्होंने स्कूल खोले है। और उनके स्कूल में पढ़ाने के लिए उनके आगे पीछे करते है कि कैसे एडमिशन हो जाये। कोई भी अमीर लोग मदरसे मे नहीं पढ़ाते है। उनके बच्चे  विदेश मे पढ़ते हैं।

Nsmch

इस्लाम बचाने के लिए देश को किया आजाद, लेकिन 

इस्लाम को बचाने के लिए आजादी से पहले देश का बंटवारा किया गया। कहा गया कि इस्लाम को बचाने के लिए जरुरी है। लेकिन यह 25 साल भी एकजुट नहीं रह सके। जो बचा खुचा है, वह कितनी देर इस्लाम को बचा पाएगा, कह नहीं सकते हैं।



Editor's Picks