Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 12 लाख 79 हजार हुए पास, देखिए टॉपर लिस्ट, परिणाम जानने यहां करें क्लिक
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB की ओर से शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस वर्ष 82.11% अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा में पास हुए हैं. स वर्ष 15.68 लाख से ज्यादा ने परीक्षा दी थी. वहीं 12 लाख 79 हजार 294 ने सफलता पाई.

Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ.बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB की ओर से बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर और शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने 10 वीं बोर्ड यानी मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. इस वर्ष 15.68 लाख से ज्यादा ने परीक्षा दी थी. वहीं 12 लाख 79 हजार 294 ने सफलता पाई. यानी 82.11% अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा में पास हुए.
इस वर्ष टॉप 10 में कुल 123 अभ्यर्थी हैं. यहां तक कि नंबर एक होने वालों में भी 3 अभ्यर्थी हैं. इसमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिम चम्पारण के गहिरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा हैं. तीनों ने 489 अंक यानी 97.80 प्रतिशत हासिल किया. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन करीब 15 लाख 85 हजार छात्र छात्राओं के लिए किया गया था। 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के परीक्षा में हुए थे शामिल। राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
छात्र रोल नंबर और रोल कोड के जरिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मोबाइल से रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट खोलें, रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल वेबसाईट https://www.matricresult2025.com एवं https://www.matricbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा। बता दें कि इस वेबसाइट से परीक्षार्थी अपन रिजल्ट देख सकेंगे। वहीँ टॉपर्स की सूची (Topper List) भी रिजल्ट के साथ जारी हुई, जिनको सम्मान समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा.
मैसेज पर चेक करें बिहार बोर्ड रिजल्ट
बिहार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को उम्मीदवार छात्र SMS की मदद से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं। इसके बाद मैसेज में BIHAR10 Roll Number टाइप करें। उदाहरण के लिए आपका बिहार बोर्ड मैट्रिक रोल नंबर 5265455 है, तो आपको अपना मैसेज इस प्रकार लिखना होगा- BIHAR10 5265455. ये टाइप करने के बाद उसे 56263 पर भेज दें। कुछ देर में जिस फोन पर आपने मैसेज भेजा था, उसी पर एक वापस एसएमएस आएगा, जिसमें मार्क्स की पूरी जानकारी दी गई होगी।
टॉपर्स को मिलेगी दोगुनी राशि
इस साल टॉपर्स को दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि डबल कर दी गयी है। मैट्रिक टॉपर को इस बार 2 लाख रुपए मिलेंगे। पहले टॉपर को 1 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिलता था। दूसरे स्थान वाले छात्र को 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 75 हजार था। 3 स्थान के छात्र को एक लाख रुपए मिलेंगे। पिछले बार तक 50 हजार रुपए मिलते थे। जबकि चौथे से दसवें नंबर के अव्वल छात्रों को 20 हजार रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 10 हजार तक था। वहीं यदि छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, तो स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।