PATNA - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के दौरान जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दे दी है. समिति ने वर्तमान में मौसम की स्थिति को देखते हुए छात्रहित में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के एक से पांच फरवरी के बीच आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी है. पांच फरवरी के बाद इस संबंध में पुनः समीक्षा कर आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश समिति जारी करेगा.
गौरतलब है कि समिति की ओर से एक से 15 फरवरी तक इंटर की परीक्षा है. इंटर परीक्षा में परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित किया गया था. लेकिन एक से पांच फरवरी तक आयोजित परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दे दी है.