Bihar Teacher: बिहार में 36,968 शिक्षकों की हुई पोस्टिंग! जानें किन जिलों में हुआ ट्रांसफर
बिहार में TRE-3 के तहत 36,968 शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने औषधि संवर्ग में नियुक्ति के नियमों में बदलाव कर कार्य अनुभव व लिखित परीक्षा को आधार बनाया है।

Bihar Teacher: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (TRE-3) के आधार पर चयनित 51,389 शिक्षकों में से 36,968 शिक्षकों की पोस्टिंग अब तक कर दिया गया है। शेष बचे शिक्षकों का पदस्थापन मंगलवार तक पूर्ण कर दिया जाएगा।
अब तक किस जिले में कितने शिक्षकों की पोस्टिंग हुई?
जिला शिक्षकों की संख्या
समस्तीपुर 3326
सारण 2124
मुजफ्फरपुर 2414
सुपौल 1356
सिवान 1424
सीतामढ़ी 1520
सहरसा 1664
खगड़िया 1341
कटिहार 2051
जमुई 1398
बक्सर 905
अररिया 1014
लखीसराय 601
पश्चिम चंपारण 302
पहले चरण में किन जिलों का हुआ था पोस्टिंग?
शनिवार को हुए पहले चरण में 14 जिलों के 15,528 शिक्षकों का पदस्थापन हुआ था जिसमें प्रमुख जिले थे:
बेगूसराय – 1543
पूर्वी चंपारण – 2241
नवादा – 1386
नालंदा – 1465
भागलपुर – 961
बांका – 667
बिहार के अन्य जिले
15 मई तक जॉइनिंग अनिवार्य: शिक्षा विभाग का निर्देश
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने निर्देश दिया है कि सभी चयनित शिक्षक 15 मई तक अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान दें। यह उनकी पहली पोस्टिंग है, इसलिए किसी प्रकार की ढील की संभावना नहीं है।अगर किसी शिक्षक को योगदान में कोई कठिनाई होती है, तो वे बाद में स्थानांतरण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बदले औषधि संवर्ग में नियुक्ति के नियम
बिहार सरकार ने औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग में नियुक्तियों के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब भर्ती कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।
कौन-कौन से पद होंगे प्रभावित?
सरकारी विश्लेषक (Government Analyst)
जीवाणु विद (Bacteriologist)
वरीय वैज्ञानिक सहायक
तकनीशियन