LATEST NEWS

Bihar Budget : बिहार में चुनाव के पहले मिलेगी 12 लाख सरकारी नौकरी, 34 लाख को मिलेगा रोजगार, राज्यपाल ने अभिभाषण में की बड़ी घोषणा

Bihar Budget
Bihar Budget- फोटो : news4nation

Bihar Budget :  बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले 12 लाख सरकारी नौकरियां मिल जाएँगी. इसी तरह रोजगार के मामले में भी नीतीश सरकार बड़ा काम करने जा रही है. इस वर्ष चुनाव की घोषणा के पहले रोजगार देने के 34 लाख के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.  बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से शुरू हुआ. इस दौरान राज्यपाल ने सरकार के कामों को गिनाते हुए यह बड़ी घोषणा की. 


इसके पहले अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने सदन में जोरदार हंगामा किया. हालाँकि हाथों में हथकड़ी लगाकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को राज्यपाल ने पहले कहा कि आपका प्रोटेस्ट हो गया. अब बैठ जाइये. उनकी इस अपील के बाद बड़ी संख्या में विपक्षी सदस्य अपनी जगह पर जा बैठे. बाद में विपक्ष की नेता रबड़ी देवी ने भी वामदलों के सदस्यों को शांत रहने की अपील ली. 


राज्यपाल ने कहा कि राज्य में सामाजिक सौहार्द और साम्प्रदायिक सदभाव का माहौल कायम हुआ है. कब्रिस्तानो की घेराबंदी की गई है. 8 हजार से ज्यादा कब्रिस्तानो की घेराबंदी हुई है. बाद में एक हजार से ज्यादा कब्रिस्तानो को चिन्हित हुई. इसी तरह 518 मंदिरो की घेराबंदी हुई. अब 60 साल से ज्यादा के मंदिरो की भी घेराबंदी होगी. बिहार में शिक्षा की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मैट्रिक परीक्षा में लड़कियो की संख्या लड़को से अधिक हो गई है. 


उन्होंने कहा कि बिहार में 3 लाख 68 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. 28 हजार नियोजित शिक्षक पास हुए. आने वाले दिनों में और बड़ी संख्या में नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे  अब  12 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं जबकि 14 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. राज्य में सड़क पुल पुलियो का निर्माण कराया जा रहा. राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना तक पहुँचने का लक्ष्य हासिल किया है. अब इस लक्ष्य को और कम किए जा रहा है. 


उन्होंने कहा कि 2018 से SC ST के विद्यार्थियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ दें रही. ग्राम परिवहन योजना लागू की गई है. अब प्रखंड स्तर पर योजना चलाई जा रही. अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृति योजना दी जा रही है. इसी तरह मुस्लिम समुदाय के मदरसो को सरकारी मान्यता दी जा रही. 2008 से ही क़ृषि रोड मैप चलाए जा रहे. धान गेहूं मक्का की उत्पादिकता काफ़ी बढ़ी है. मछली के उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर हो चुका है. उन्होंने इस वर्ष के केंद्रीय बजट में बिहार के लिए घोषित कई योजनाओं का जिक्र करते हुए इसे बिहार में कृषि, रोजगार, ढांचागत विकास के लिए बड़ा कदम बताया. 

रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks