LATEST NEWS

Bihar Budget : मेरे साथ थे तो कोई बात था, जो था मेरा काम था, सदन में सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब, दो बार हो गया..अब

Bihar Budget : सीएम नीतीश ने सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। नीतीश ने तेजस्वी यादव के बयान कि हमारे 17 महीने के सरकार में सभी काम हुआ है पर करारा जवाब दिया है।

सीएम नीतीश तेजस्वी यादव
CM Nitesh reply to Tejashwi Yadav- फोटो : news4nation

Bihar Budget :  मेरे साथ थे तो कोई बात था, जो था मेरा काम था, सदन में सीएम नीतीश अपने संबोधन के दौरान अचानक विपक्ष पर भड़क गए। सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव के दावे कि जो भी काम हुआ था उनके ही कार्यकाल में हुआ था को लेकर करारा जवाब दिया है। सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव के दावे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरे साथ थे तो कोई बात था, जो था मेरा काम था। दो बार हो गया मौका दिए एक बार गड़बड़ किया तो हटा दिए दूसरी बार किया तो हटा दिए..अब हो गया अब नहीं... अब कभी ये गलती नहीं करेंगे।

सीएम नीतीश का जवाब 

दरअसल, सदन में सीएम नीतीश नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने को बयान दे रहे थे वो बता रहे थे कि नियोजित शिक्षकों को 5 बार समय दिया जा रहा है दो बार के सक्षमता परीक्षा के बाद अब तक 2 लाख, 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बने हैं। इसी बीच तेजस्वी यादव कहने लगे कि उस समय हमारा सरकार था। उस समय हम सरकार में थे। इतना सुनते ही सीएम नीतीश भड़क गए और सीएम कहने लगे कि आप लोग मेरे साथ थे तो कोई बात था, आप लोगों का कोई काम था जो काम था मेरा था कि आपका काम था,अरे जब गड़बड़ किए तो हरा दिए, फिर दूसरी बार भी गड़बड़ किया तो हम हरा दिए, लेकिन अब कहीं से नहीं, कोई इधर-उधऱ नहीं, हमलोग एक साथ मिलकर काम करेंगे। हम लोग सब दिन के लिए काम किए थे। 

सब काम हम लोगों ने किया है

वहीं दूसरी ओर तेजस्वी भी अपनी बात रख रहे थे सीएम नीतीश ने कहा कि अरे बैठ, फालतु बात नहीं। सीएम ने कहा कि 2 लाख 52 हजार 961 शिक्षकों की बहाली हो गई है अब सब थोड़ा सा बचा है। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत काम हुआ है। पहले स्थिति बहुत खराब थी। प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में क्या दशा थी, वहां इलाज के लिए महीने में 29 मरीज होते थे। हम लोग 2006 से अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जिसके बाद से मरीज प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं। 

 

Editor's Picks