PATNA - बिहार कैडर के डीआईजी स्तर के पांच सीनियर आईपीएस को मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जाएंगे। इस संबंध में आज बिहार गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही ट्रेनिंग अवधि के दौरान रिक्त जगहों के लिए भी आईपीएस का प्रतिस्थान कर दिया गया है।
जारी लिस्ट के अनुसार ट्रेनिंग पर जानेवाले आईपीएस की लिस्ट में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीआईजी नवीन चंद्र झा, कार्मिक विभाग के डीआईजी बाबू राम, सीआईडी के डीआईजी जयंतकांत, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीआईजी मीनू कुमारी और आतंकवाद निरोध दस्ता के डीआईजी राजीव मिश्रा शामिल है।
अप्रैल तक होगी ट्रेनिंग
ट्रेनिंग कार्यक्रम हैदराबाद स्थिति राष्ट्रीय पुलिस एकादमी में होगी। जहां 17 मार्च से 11 अप्रैल के बीच होनेवाले मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के चौथे फेज में सभी पांचों आईपीएस शामिल होंगे।
वहीं इस अवधि उनके रिक्त स्थानों के लिए प्रतिस्थानी कर दी गई है। मुत्युन्जय कुमार चौधरी को निगरानी अन्वेषण. राशिद जमा को प्रशासन, राजेंद्र कुमार भील को अपराध अनुसंधान में डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस विवेकानंद को विशेष कार्य बल का डीआईजी बनाया गया है। वहीं रंजीत कुमार मिश्रा को विशेष सशस्त्र पुलिस का आईजी बनाया गया है।