Bihar Budget 2025 : बजट सत्र का 16वां दिन आज, TRE-3 मुद्दे पर हंगामे के आसार, शिक्षा मंत्री को कल अभ्यर्थियों ने दौड़ा था, होगा भारी बवाल
Bihar Budget 2025 : बिहार बजट सत्र का आज 16वां दिन है। आज सदन में TRE-3 मुद्दे पर जमकर हंगामे के आसार हैं। बीते दिन अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को दौड़ाया था।

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र जारी है। बजट सत्र का मंगलवार को 16वां दिन है। सदन में आज TRE-3 भर्ती परीक्षा के मुद्दे पर जोरदार हंगामे की संभावना है। सोमवार को TRE-3 के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को विधानसभा के बाहर घेर लिया था। वहीं आज सदन में इस मुद्दे पर जमकर बवाल हो सकता है। सुनील सिंह को कल सुरक्षा घेरे से बचाना पड़ा था।
मंत्री को अभ्यर्थियों का घेराव, पुलिस सुरक्षा में बचना पड़ा
दरअसल, TRE-3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार वहां पहुंचे, कैंडिडेट्स ने उन्हें घेर लिया और अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मंत्री अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिसकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। मंत्री को सुरक्षा घेरे में भीड़ से बाहर निकाला गया। इस दौरान मंत्री को तेजी से दौड़कर वहां से निकलते हुए देखा गया।
शिक्षा मंत्री बोले – BPSC करेगी मामले की समीक्षा
घटनाक्रम के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, "हम BPSC को कल शाम 5 बजे से पहले पत्र लिखेंगे और मामले की समीक्षा करने को कहेंगे। हमें BPSC के निर्णय पर कोई आपत्ति नहीं होगी। जो फैसला BPSC लेगा, वही मान्य होगा।"
2 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थी
सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 2 महीने से पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि TRE-3 में कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए लगभग 66,000 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ था। इसमें 10,000 से 15,000 ऐसे शिक्षक पास हुए हैं, जिनका नाम दो या तीन जगहों पर आ गया है, जबकि वे जॉइनिंग केवल एक जगह करेंगे। अभ्यर्थियों की मांग है कि इन खाली पदों पर पीछे रह गए कैंडिडेट्स को बहाली का मौका दिया जाए।
BPSC कैलेंडर में TRE-4 का जिक्र नहीं, अभ्यर्थियों में असमंजस
20 मार्च को BPSC ने 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया था, जिसमें TRE-4 परीक्षा का उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि, दो दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में कहा था कि TRE-4 परीक्षा मई 2025 में आयोजित की जाएगी और इसमें बची हुई वैकेंसी को शामिल किया जाएगा। इसके बावजूद कैलेंडर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का उल्लेख न होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
CAG रिपोर्ट पेश करेंगे वित्त मंत्री
सदन की कार्यवाही के पहले हाफ में आज वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी CAG रिपोर्ट पेश करेंगे। भारत के संविधान के अनुच्छेद 151(2) के तहत, भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (CAG) द्वारा बिहार सरकार के 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखा जाएगा। दूसरे हाफ में बिहार सरकार दो विधेयक सदन में पेश करेगी। बिहार काष्ठ आधारित उद्योग विधेयक, 2025 और बिहार सहकारी सोसाइटी विधेयक, 2025। वाद-विवाद के बाद दोनों विधेयकों को सदन में पारित किया जाएगा।