Bihar Cabinet Reshuffle: बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार की दीर्घ लंबित प्रतीक्षा बुधवार को खत्म हो जाएगी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे. इसे लेकर बुधवार शाम नए मंत्रियों का शपथ हो सकता है. इसमें कई नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. मुख्यतः भाजपा कोटे से मंत्री बनाए जाने की संभावना है जिसमें कई नाम की चर्चा है.
वहीं बिहार में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच बुधवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि वो बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.दरअसल, बिहार में बजट सत्र (28 फरवरी) से पहले कैबिनेट विस्तार को अंतिम चर्चा हुई. इसमें गलवार को जेपी नड्डा के साथ हुई बीजेपी की कोर कमेटी बैठक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुई मुलाकात में इस मुद्दे पर चर्चा हुई.
इन चेहरों को जगह
बीजेपी कोटे से 4-5 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है.पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा और अनिल शर्मा में से किसी एक को स्वर्ण समुदाय से मंत्री बनाया जा सकता है.नवल किशोर यादव का नाम पिछड़े वर्ग से मंत्री पद के लिए चर्चा में है. वहीं महिला कोटे से कविता देवी का नाम सामने आ रहा है. इतना ही नहीं ऐसे मंत्री जिनके पास अभी दो या उससे अधिक विभाग है उनका विभाग भी छीना जा सकता है.
जातीय समीकरण का खास ध्यान
मंत्रिमंडल विस्तार में 2025 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय संतुलन साधने की कोशिश की जा रही है। अगड़ी जाति से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें राजपूत और भूमिहार समुदाय से एक-एक चेहरा शामिल हो सकता है। अति पिछड़ा वर्ग से दो मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, जिसमें तेली जाति से एक मंत्री लगभग तय माना जा रहा है। कुर्मी और कुशवाहा समाज से भी एक-एक मंत्री को मौका मिल सकता है। कैबिनेट विस्तार की आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।