PATNA - बिहार और यहां के लोगों के रहन सहन को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने को लेकर जहानबाद केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका दीपाली पर विभागीय कार्रवाई कर दी गई है। शिक्षिका को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही निलंबन अवधि के दौरान उनकी पोस्टिंग मशरक केंद्रीय विद्यालय में कर दी गई है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह कार्रवाई सिविल सेवाएँ (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियमावली 1965 के नियम 10 उप नियम 1 (क) के उपबंध के अनुसार किया है।
शिक्षिका का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि जहानाबाद के एनवां स्थित केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत प्राइमरी टीचर दीपाली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। जिसमें शिक्षिका बिहार राज्य के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में शिक्षिका अपनी पोस्टिंग जहानाबाद में होने से नाराज दिख रही हैं और बिहार के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो में शिक्षिका कहती है कि इंडिया विकासशील देश इसलिए है क्योंकि यहां बिहार जैसा राज्य है, जहां के लोगों को कोई सिविक सेंस नहीं है। रहने का कोई ढंग नहीं है।
वीडियो को बताया था अपना निजी विचार
न्यूज 4 नेशन की टीम ने जब शिक्षिका दीपाली से इस बारे में बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है और वह जो चाहे बोल सकती हैं। हालांकि, उन्होंने कैमरे पर आकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। स्कूल के प्रिंसिपल शिवचंद्र राम ने न्यूज 4 नेशन से बात करते हुए कहा कि शिक्षिका इसे अपना निजी मामला बता रही हैं, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। वहीं वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की थी
अब जहानाबाद भी छूटा
शिक्षिका को निलंबित कर अब उसे निलंबित कर मशरक भेज दिया गया है। जहां जहानाबाद पटना से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था और वहीं मशरक की दूरी और बढ़ गई है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय केंद्रीय विद्यालय, मशरक होगा। सुश्री दीपाली, प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन), प्राचार्य के.वि. मशरक से पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगी।