Bihar Corona Virus: देश में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर एक्शन में बिहार सरकार, पटना में स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी दिए जरूरी निर्देश
Bihar Corona Virus: पटना में कोविड-19 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों को सतर्क रहने, जांच बढ़ाने और संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Bihar Corona Virus: पटना के विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति और उससे निपटने की रणनीतियों की समीक्षा की गई।इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की।
बैठक का प्रमुख उद्देश्य था कोविड के नये वेरिएंट को लेकर राज्य की तैयारियों का मूल्यांकन करना। स्वास्थ्य सेवाओं, दवा-ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा समेत जिला स्तर पर निगरानी और जागरूकता बढ़ाने की रणनीति बनाना।
नया कोविड वेरिएंट: सतर्कता की अपील, घबराने की नहीं
बैठक में बताया गया कि INSACOG की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोविड-19 के दो नए सब-वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान हुई है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन्हें केवल “निगरानी में रखे गए वेरिएंट” की श्रेणी में रखा है।अपर मुख्य सचिव ने लोगों से अपील की कि नए वेरिएंट को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमें सतर्क और जागरूक रहना होगा।उन्होंने सभी सिविल सर्जनों, मेडिकल कॉलेज अधीक्षकों और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध मामलों की त्वरित पहचान और जांच की जाए।सक्रिय निगरानी प्रणाली को मजबूती दी जाए।सभी जिलों में संक्रमण की समयबद्ध रिपोर्टिंग और कार्रवाई हो
संसाधन और तैयारी: हर जिले को दी जा रही है सहायता
स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि जांच किट, मास्क, दवाएं, और ऑक्सीजन सिलिंडर सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएं।ICU, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम की सक्रिय निगरानी हो।सभी जिलों को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखा जाए।
समन्वय और जवाबदेही
प्रत्यय अमृत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, समन्वय और जिम्मेदारी जरूरी है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।निगरानी टीमों की साप्ताहिक समीक्षा होगी।डिजिटल रिपोर्टिंग और रियल-टाइम डाटा शेयरिंग पर बल दिया गया
समीक्षा बैठक में कौन-कौन रहा उपस्थित?
बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद रहे स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह,बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार,स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. अनुपमा सिंह,राज्य के सभी सिविल सर्जन, सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और अधीक्षक एम्स पटना, आईजीआईएमएस, आरएमआरआई, ईएसआईसी बिहटा के प्रतिनिधि। इसके अलावा सभी जिलों से अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।