BCA: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर हावी परिवारवाद, बाप की जगह अब 24 साल का बेटा बना अध्यक्ष

BCA: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर तब परिवारवाद हावी हो गया जब बीसीए के पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी के 24 वर्षीय पुत्र हर्षवर्धन सबसे युवा अध्यक्ष बने। हर्षवर्धन को सहित 8 लोगों को निर्विरोध चुनाव गया। पढ़िए आगे....

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के युवा अध्यक्ष - फोटो : social media

BCA:  राजा का बेटा ही राजा बनता है...इसकी झलक बिहार में उस वक्त देखने को मिली जब 24 साल के हर्षवर्धन बिहार क्रिकेट संघ के सबसे युवा अध्यक्ष बने। इस वाकया को साफ तौर पर भाई-भतीजावाद के बढ़ावा से जोड़ कर देखा जा रहा है। हर्षवर्धन अपने पिता की जगह इस पद को संभालेंगे। बीसीए के पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी उनके पिता हैं। बीसीए के सभी आठ पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ।    

BCA के युवा अध्यक्ष

दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को उसका अब तक का सबसे युवा अध्यक्ष मिला है। पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी के बेटे हर्षवर्धन ने रविवार को पदभार संभाल लिया। वहीं महज 24 वर्ष की उम्र में हर्षवर्धन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना राज्य क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है।

8 पदों पर निर्विरोध चुनाव 

बीसीए के निर्वाचन पदाधिकारी, सेवानिवृत्त आईएएस एम. मोदासिर की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। सभी आठ पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। नवनिर्वाचित टीम में प्रिया कुमारी उपाध्यक्ष, जियाउल आरफीन सचिव, अभिषेक नंदन कोषाध्यक्ष और रोहित कुमार संयुक्त सचिव चुने गए हैं। वहीं, राजेश कुमार समिति प्रबंधन (जिला प्रतिनिधि) और ज्ञानेश्वर गौतम गवर्निंग काउंसिल के सदस्य बने हैं।

बीसीए में परिवारवाद

अध्यक्ष बनने के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ का सबसे युवा अध्यक्ष बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं क्रिकेट प्रशासकों की नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करता हूं और मेरा लक्ष्य है कि बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। बीसीए ने घोषणा की है कि 30 सितंबर से पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में पुरुष सीनियर और पुरुष अंडर-23 टीम के चयन के लिए ट्रायल और कैंप शुरू होगा। खिलाड़ियों को 29 सितंबर शाम 4 बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था।