जेल से बाहर आते ही लिया भाई को गोली मारने का बदला, पुराने रंजिश में की युवक की हत्या, दो दिन पहले पटना में हुई वारदात का खुलासा

Patna - राजधानी में 19.10.25 को छोटी दीपावली के दिन कदमकुआं थानांतर्गत काजीपुर स्थित मैला टंकी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना पर पुलिस टिम पहुंची और घायल को इलाज के लिए pmch भेजा गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद टाउन डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया और घटना के कुछ ही घंटों के भीतर नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना के निर्देशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर-01) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल ने पूछताछ में घटना को स्वीकार किया है वही पुरानी रंजिश में इस घटना कों दोस्तो के साथ मिलकर अंजाम दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वर्ष 2019 में मृतक हर्ष उर्फ मृत्युंजय कुमार द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार के भाई दौलत को गोली मारकर घायल किया गया था। मृतक हाल ही में झारखंड की जेल से आर्म्स एक्ट में छूटकर आया था। जिसके प्रतिशोध में राहुल कुमार द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
इस घटना में 4 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है तथा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
बता दें कि दिवाली के एक दिन पहले हर्ष को कदमकुआं थाने से महज 150 मीटर दूर बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की यह घटना तब हुई थी, जब वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था।
रिपोर्ट - अनिल कुमार